Bihar Political:सियासी हलचल: बिहार के राजनीतिक घटनाक्रम के बीच अमित शाह से मिले चिराग पासवान, बोले- राज्य को लेकर चिंतित हूं …!

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

Bihar Political:सियासी हलचल: बिहार के राजनीतिक घटनाक्रम के बीच अमित शाह से मिले चिराग पासवान, बोले- राज्य को लेकर चिंतित हूं …!
बिहार में चल रहे सियासी हलचल की गर्मी अब दिल्ली तक पहुंच गई है। दिल्ली स्थित केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर चिराग पासवान और जेपी नड्डा की बैठक हुई। वहीं दूसरी ओर, बिहार में राबड़ी आवास पर आरजेडी विधायकों के जुटने का दौर शुरू हो गया है। मुलाकात के बाद चिराग पासवान ने कहा कि मैं बिहार की स्थिति को लेकर चिंतित हूं, इसी को लेकर मैं यहां आया हूं।

बिहार में सियासी घटनाक्रम का दौर शुरू हो गया है। वर्तमान सीएम नीतीश कुमार द्वारा पीएम मोदी की तारीफ करने के बाद से ही बिहार की राजनीति में उथल-पुथल की चर्चाएं शुरू हो गई है। जहां एक तरफ आरजेडी अंदरूनी कलह से इनकार कर रही है, वहीं भाजपा इस मौके को भुनाने की पूरी कोशिश में लगी हुई है। आरजेडी ने कहा कि बिहार के भलाई के लिए हम तख्तापलट होने नहीं देंगे। इसी बीच, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान की बैठक हुई। 

लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने अमित शाह से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि बिहार में जो चल रहा उसे जानना जरूरी है। इसी मुद्दे पर मैं आज अमित शाह और जेपी नड्डा से मिला। मैंने राज्य से जुड़ी अपनी चिंताओं को उनके सामने रखा। उन्होंने मुझे आश्वासन दिया है। गठबंधन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इसको लेकर स्थिति काफी सकारात्मक है। आने वाले दिनों में आप सभी को स्पष्ट हो जाएगा। हम आज भी एनडीए का हिस्सा ही हैं। 

नीतीश कुमार के सीएम पद से इस्तीफा देने की अटकलें तेज
गौरतलब है कि पिछले चार दिनों से बिहार के सीएम नीतीश कुमार का भाजपा के साथ गठबंधन करने की चर्चाएं चल रही है। राजनीतिक सूत्रों की मानें तो नीतीश कुमार आज सीएम पद से इस्तीफा दे सकते हैं। खास बात है कि नीतीश कुमार विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के मुख्य चेहरों में से एक है। लेकिन नीतीश कुमार के भाजपा के साथ गठबंधन की खबरों ने विपक्षी गठबंधन को हाशिए पर ला खड़ा कर दिया है। वैसे ही इंडिया गठबंधन के अन्य सदस्य अपने-अपने राज्यों में अकेले चुनाव लड़ने की बात कर रहे हैं। 

चिराग पासवान की अमित शाह से मुलाकात
लोकजन शक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के कई मायने लगाए जा रहा हैं। वहीं दूसरी तरफ, बिहार में राबड़ी देवी आवास पर आरजेडी विधायकों के पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो गया है।  

Share this Article

You cannot copy content of this page