ABVP कार्यकर्ताओं और SDM के बीच भिड़ंत: ऑफिस के बाहर प्रदर्शन के दौरान हाथापाई, रिश्वत के आरोपों पर बवाल

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

छत्तीसगढ़ के कवर्धा में ABVP कार्यकर्ताओं और SDM के बीच झड़प, रिश्वत के आरोपों पर हंगामा

छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के पंडरिया में शुक्रवार शाम ABVP कार्यकर्ताओं और एसडीएम संदीप ठाकुर के बीच मारपीट की घटना सामने आई। कार्यकर्ता एक पटवारी पर छात्र से रिश्वत मांगने और तहसीलदार तक पैसे पहुंचाने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।

एसडीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन के दौरान संदीप ठाकुर ने पुलिस को प्रदर्शनकारियों को हटाने का आदेश दिया, जिससे विवाद बढ़ गया। इसके बाद स्थिति हाथापाई तक पहुंच गई। घटना का वीडियो सामने आने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है।

Share This Article