धर्म-कला -संस्कृतिबिलासपुर

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट द्वारा महाराणा प्रताप को स्मरणांजलि अर्पित

Advertisement

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती
अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट द्वारा महाराणा प्रताप को स्मरणांजलि अर्पित

बिलासपुर। अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट द्वारा स्थानीय रेलवे कंस्ट्रक्शन कॉलोनी मैं छत्रिय मुकुट वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप सिंह की जयंती पर उन्हें स्मरण कर उन्हें नमन किया गया ।साथ ही उनके चित्र पर दीप प्रज्वलित कर उन्हें अपनी स्मरणांजली सभी उपस्थित सदस्यों ने अर्पित की।इस अवसर पर अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट के राष्ट्रीय सचिव प्रमुख सुरेश सिंह बैंस मुख्य अभ्यागत के रूप में उपस्थित थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महासभा की महिला प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती सुनीता सिंह ने बताया कि समस्त कार्यक्रम कोविड-19 के कारण लगाए गए लॉकडाउन के चलते कार्यक्रम को कोविड-19 के नियमों के तहत आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर सर्वप्रथम मुख्य अभ्यागत सुरेश सिंह बैस ने महाराणा प्रताप के चित्र पर अपनी पुष्पांजलि अर्पित की एवं इसके पश्चात उनके चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं पूजा अर्चना कर उनका भावपूर्ण नमन किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ सदस्य श्रीमती रेखा सिंह, रावेंद्र सिंह, सुजाता सिंह, गोलू सिंह, अद्वित सिंह,पावनी सिंह ,पीहु सिंह व आवनी सिंह उपस्थित थे।श्रीमती सुनीता सिंह ने आगे बताया कि इसके पूर्व आज प्रातः 9:00 बजे महाराणा प्रताप चौक स्थित महाराणा प्रताप की विशाल मूर्ति के समक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा वीरांगना की छत्रारानियों ने अपनी उपस्थिति देकर महाराणा प्रताप की मूर्ति पर पुष्पाहार व दीप प्रज्वलित कर उनकी आरती उतारकर उनके पराक्रम और उनकी अप्रतिम देशभक्ति को स्मरण किया। इस अवसर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा वीरांगना की जिला अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सिंह एवं जिला उपाध्यक्ष श्रीमती मीरा सिंह व अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button