मुंगेली— अयोध्या में श्रीराम मंदिर स्थापना की तृतीय वर्षगांठ के पावन अवसर पर शहर में भक्ति और उल्लास का वातावरण बना हुआ है। इसी कड़ी में श्री राम स्वीट्स एंड डेयरी के शुभारंभ अवसर पर भव्य भंडारा एवं गंगा आरती का आयोजन 22 जनवरी 2026 (गुरुवार) को किया जा रहा है। कार्यक्रम को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं और आयोजन स्थल पर दिनभर चहल-पहल बनी हुई है। हीरालाल वार्ड के पार्षद निमेश देवांगन ने बताया कि धार्मिक-सामाजिक कार्यक्रम दाऊपारा चौक, मुंगेली में दोपहर 2.00 बजे से हरि इच्छा तक आयोजित होगा। आयोजन स्थल को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है। भगवा ध्वज, पुष्प सज्जा, लाइटिंग और भक्ति संगीत की व्यवस्था की गई है, जिससे श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक अनुभूति प्राप्त हो सके। भंडारे में नगर सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। इसके लिए भोजन प्रसादी की व्यापक तैयारी की जा रही है। स्वच्छता, पेयजल, बैठने की व्यवस्था तथा यातायात सुचारू रखने हेतु स्वयंसेवकों की तैनाती की गई है। सुरक्षा और अनुशासन बनाए रखने पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
आयोजक पार्षद निमेश देवांगन ने नगरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन समाज में आपसी सद्भाव, सेवा और भक्ति की भावना को मजबूत करने का प्रयास है। कार्यक्रम में सभी वर्गों के लोगों की गरिमामयी उपस्थिति अपेक्षित है। नगर पालिका परिषद मुंगेली के पार्षदों एवं सामाजिक संगठनों के सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारियां जोरों पर हैं। शहर में रामभक्ति की अलख जगाने वाले इस आयोजन को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है।


