मातृ दिवस के अवसर पर, सेवा पथ और गौसेवा के सदस्यों ने जरुरमंद को साड़ी एंंव अन्य वस्त्र वितरण

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

मातृ दिवस के अवसर पर, सेवा पथ और गौसेवा के सदस्यों ने जरुरमंद को साड़ी एंंव अन्य वस्त्र वितरण

कमल दुसेजा,बिलासपुर,आज मातृ दिवस के अवसर पर सेवा पथ बिलासपुर गौसेवा धाम के गौसेवको ने जरुरमंद माताओ को साड़ी एंंव अन्य वस्त्र वितरण किया इस अवसर पर गौ कथा वाचक श्री गोपाल कृष्ण रामानुज दास विपुल शर्मा, शत्रुघ्न कृष्ण दास , मुकेश कश्यप, राहुल राय आदि गौसेवकों ने शहर के अलग-अलग हिस्सों में जाकर गरीब मां ओ को वस्त्र वितरण किया गौ कथा वाचक गोपाल कृष्ण रामानुज दास जी ने कहा कि “माँ” रची नहीं जाती बल्कि वो तो स्वयं रचती है सृष्टि को। स्वयं जगदीश्वर को भी जब कभी इस धराधाम पर आना पड़ा तो उन्हें माँ की कोख का ही सहारा लेना पड़ा है। माँ वात्सल्य, करुणा और त्याग का वह विग्रह है, जिसके चरणों में यदि इस जगत के सारे वैभव न्यौछावर कर दिए जाएँ तो भी उसकी कृपा से उऋण नहीं हुआ जा सकता। माँ ईश्वर की अनुपम कृति है।यूँ तो हर क्षण ही माँ के उपकार के प्रति नतमस्तक हुआ जाना चाहिए परन्तु आज सारा विश्व एक साथ “#मातृदिवस” मनाकर उसके प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त कर रहा है।
हे माँ ! तुम्हें कोटिशः नमन बिलासपुर गौसेवा धाम निरंतर लॉक डाऊन में सेवा कर रहे हैं।

Share This Article