बेटी के संरक्षण और शिक्षा का संदेश के साथ निकला जागरूकता रथ

Jagdish Dewangan
1 Min Read

बेटी के संरक्षण और शिक्षा का संदेश के साथ निकला जागरूकता रथ

अतिरिक्त कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

मुंगेली, 23 जनवरी 2026// शासन की ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजनांतर्गत आज जिला कलेक्टोरेट परिसर से बेटी के संरक्षण और शिक्षा का संदेश के साथ जागरूकता रथ निकाया गया। अतिरिक्त कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी ने जागरूकता अभियान के लिए रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रथ के माध्यम से समाज में बालिका जन्म के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करना, लैंगिक भेदभाव, भ्रूण हत्या एवं बाल विवाह जैसी कुरीतियों की रोकथाम तथा बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा और सशक्तिकरण के प्रति आमजनों को प्रेरित किया जाएगा। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर श्री मायानंद चंद्रा एवं श्रीमती सारिका मित्तल, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती संजुला शर्मा और चाईल्ड हेल्प लाइन के परियोजना समन्वयक श्री उमाशंकर कश्यप मौजूद रहे।

Share This Article
संपादक - जगदीश देवांगन