अंगारमोती मंदिर में 04 क्विंटल दूध से हुआ भव्य दुग्धाभिषेक

Jagdish Dewangan
5 Min Read

मुंगेली— बसंत पंचमी के पावन अवसर पर शहर में धार्मिक उल्लास और भक्ति का वातावरण देखने को मिला। इसी कड़ी में पंडरिया रोड स्थित पुराना पानी टंकी के पास प्रसिद्ध अंगारमोती मंदिर में श्रद्धा और आस्था के साथ भव्य धार्मिक आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर मंदिर में 04 क्विंटल दूध से माता का दुग्धाभिषेक किया गया, जो देर शाम तक निरंतर चलता रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत मंदिर प्रांगण से भव्य कलश यात्रा के साथ हुई। कलश यात्रा के पश्चात विद्वान पंडित द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार एवं विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर दुग्धाभिषेक प्रारंभ किया गया। श्रद्धालुओं ने माता के चरणों में दूध अर्पित कर परिवार, समाज और क्षेत्र की सुख-शांति व समृद्धि की कामना की। आयोजन के दौरान मंदिर परिसर में भोग-भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। शाम 06 बजे माता का विशेष श्रृंगार कर भव्य आरती संपन्न हुई, जिसमें पूरा परिसर भक्तिमय माहौल से गूंज उठा।

युवा टीम कोमल देवांगन मुंगेलिहा समाज को जोड़ने में निभा रही अहम भूमिका

इस पावन अवसर पर देवांगन समाज की युवा टीम ने विशेष सहभागिता निभाते हुए 101 किलो दूध माता को समर्पित कर सामाजिक एकता और संगठन का परिचय दिया। समाज को एक सूत्र में पिरोने का सराहनीय कार्य युवा टीम कोमल देवांगन मुंगेलिहा के नेतृत्व में लगातार किया जा रहा है। उनकी सक्रियता से न केवल युवाओं में सामाजिक चेतना का विकास हो रहा है, बल्कि बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों की भी सहभागिता बढ़ रही है, जिससे समाज में आपसी सहयोग और समरसता मजबूत हो रही है। बसंत पंचमी जैसे पावन अवसर पर मां अंगारमोती एवं मां परमेश्वरी मंदिर में आयोजित इस धार्मिक आयोजन में समाज के अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से देवांगन समाज के अध्यक्ष आनंद देवांगन (अधिवक्ता), प्रदेश उपाध्यक्ष विष्णु देवांगन, प्रदेश प्रवक्ता दुर्गेश देवांगन, सहसचिव जगदीश देवांगन सहित समाज के वरिष्ठजन मौजूद रहे। सभी ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना एवं दुग्धाभिषेक कर समाज की उन्नति, शांति और खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर समाज के जिला अध्यक्ष आनंद देवांगन ने कहा कि बसंत पंचमी ज्ञान, संस्कार और संस्कृति का पर्व है। ऐसे आयोजनों से हमारी धार्मिक परंपराएं जीवित रहती हैं और समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। युवाओं की सक्रिय भागीदारी यह दर्शाती है कि आने वाली पीढ़ी अपनी संस्कृति और सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति सजग है। वहीं सोशल मीडिया प्रचारक कोमल देवांगन मुंगेलिहा ने कहा कि युवा टीम का उद्देश्य केवल धार्मिक कार्यक्रमों तक सीमित नहीं है, बल्कि युवाओं को नशामुक्ति, शिक्षा, संस्कार, सामाजिक जिम्मेदारी और सांस्कृतिक विरासत से जोड़ना भी है। टीम समय-समय पर सामाजिक जागरूकता अभियान, धार्मिक आयोजन, स्वच्छता कार्यक्रम और जरूरतमंदों की सहायता जैसे कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेती है। प्रदेश उपाध्यक्ष विष्णु देवांगन एवं प्रदेश प्रवक्ता दुर्गेश देवांगन ने कहा कि यदि आज का युवा सकारात्मक दिशा में संगठित हो जाए, तो समाज में बड़ा और स्थायी परिवर्तन संभव है। इसी सोच के साथ युवा टीम समाज को जोड़ने, परंपराओं को जीवित रखने और आपसी भाईचारे को मजबूत करने का निरंतर प्रयास कर रही है। सहसचिव जगदीश देवांगन एवं कोषाध्यक्ष भूपेंद्र देवांगन सहित समाज के वरिष्ठजनों ने भी युवा टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे संगठनों से युवाओं को सही मार्गदर्शन मिलता है और समाज में एकता, शांति एवं सौहार्द का वातावरण बनता है। निस्संदेह, युवा टीम कोमल देवांगन मुंगेलिहा अपने निरंतर प्रयासों से युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन रही है और समाज को एकजुट करने की दिशा में मजबूत कदम बढ़ा रही है।


दुग्धाभिषेक में विशेष सहयोग प्रदान करने वाले प्रमुख सहयोगी
देवांगन कंप्यूटर प्रो. अमीर देवांगन, युवाध्यक्ष दुर्गेश देवांगन, ठेकेदार विष्णु देवांगन, नानू देवांगन (सब्जी), वीरेंद्र देवांगन, धनराज देवांगन, डॉ. राज देवांगन, जगदीश देवांगन (पत्रकार), रवि देवांगन, रजत देवांगन, कान्हा (पत्रकार), भूपेंद्र देवांगन, डॉ. शुभम देवांगन, चेतन देवांगन, भूपेंद्र देवांगन, भूपेंद्र नानू, ददुआ देवांगन, डायमंड टेलर्स, विकास देवांगन, आकाश देवांगन, रमेश देवांगन, हेमंत देवांगन (श्री राम फाइनेंस), कल्याणी वस्त्रालय के संचालक नरेंद्र देवांगन, नितिन देवांगन सहित अनेक समाजसेवी शामिल रहे।

Share This Article
संपादक - जगदीश देवांगन