भारतीय समाज सेवा संस्था के पदाधिकारियों के नेतृत्व में टिकरापारा मै हरी सब्जियां एवं सूखा राशन वितरण

कमल दुसेजा,बिलासपुर,भारतीय समाज सेवा संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अनिल यादव के निर्देशानुसार एवं प्रदेश पदाधिकारियों के नेतृत्व में आज सुबह मन्नू चौक टिकरापारा मै हरी सब्जियां एवं सूखा राशन का वितरण किया गया जिला अध्यक्ष संजय सिंह ठाकुर एवं शहर अध्यक्ष मनीषा श्रीवास ने कहा कोरोना महामारी एवं लाक डाउन होने की वजह से मध्यमवर्ग परिवार को अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है घर मे जरूरत होने के बावजूद शर्म के कारण किसी से मदद नही ले रहे ऐसे परिवारों का भी हमे ध्यान रखना चाहिए इस कारण हम कुछ पदाधिकारियों के मोबाइल नंबर सार्वजनिक कर रहे हैं जिनको राशन की आवश्यकता हो वे इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं प्रदेश मीडिया अध्यक्ष कमल दुसेजा मु 7987000678 जिला महामंत्री जयमल सूर्यवंशी मु 9406324971जिला अध्यक्ष संजय सिंह ठाकुर मु 7974377241 इस कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेश मीडिया अध्यक्ष कमल कुमार दुसेजा जिला अध्यक्ष संजय सिंह ठाकुर शहर अध्यक्ष मनीषा श्रीवास जिला महामंत्री जयमल सूर्यवंशी सदस्य अलका कोरी आदि उपस्थित थे जिसकी जानकारी जिला मीडिया प्रभारी मोहम्मद अयूब द्वारा दी गई
भारतीय समाज सेवा संस्था के पदाधिकारियों के नेतृत्व में टिकरापारा मै हरी सब्जियां एवं सूखा राशन वितरण
Editor In Chief

