बिलासपुर/रतनपुर – हवस में अंधे हुए पड़ोसी ने बुजुर्ग महिला को भी नही छोड़ा और घर मे अकेली पाकर बुजुर्ग महिला का बलात्कार कर दिया मामला रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मोहतराई में रहने वाली 55 वर्षीय महिला रोजी मजदूरी करती है ।उसके पति का देहांत 13- 14 साल पहले हो चुका है। उसकी चार बेटियों और एक बेटा है सभी की शादी हो चुकी है। 2 दिसंबर की शाम महिला घर पर अकेली थी। इसी दौरान उसका पड़ोसी अनिल धीवर ने बहाने से उससे गुड़ाखू मांगा ।जब महिला गुड़ाखू लेने कमरे के अंदर गई तो वह भी पीछे-पीछे घर में घुस आया और पीछे से दरवाजा बंद कर लिया। इससे पहले कि महिला कुछ समझ पाती अनिल धीवर ने उसे दबोच कर उसे पलंग पर पटक दिया और उसके साथ बलात्कार किया। बलात्कार करने के बाद अनिल धीवर भाग खड़ा हुआ ।
अपनी इज्जत लूटने की कहानी बुजुर्ग महिला ने अपनी देवरानी और देवर को सुनाई, जिसके बाद उनके साथ थाने पहुंचकर रेप की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने धारा 376, 457 के तहत मामला पंजीबद्ध किया है । इन दिनों हालात इतने बदतर हो चुके हैं कि जवान लड़कियां और महिलाएं तो क्या छोटी छोटी बच्चियां और बुजुर्ग महिलाएं भी अकेली सुरक्षित नहीं है।
Editor In Chief