रायगढ़ 3 दिसम्बर/ रायगढ़ जिले के पुसौर थाना क्षेत्र से भीषण सड़क हादसे की ख़बर निकल कर सामने आ रही है जहां ट्रक ने बोलेरो को टक्कर मार दी जिसके बाद बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई ट्रक और बोलेरो की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो में सवार 5 लोगों में से 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई के जबकि अन्य 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए
जिन्हें जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया हैं।
पुसौर थाना प्रभारी गौरी शंकर दुबे से मिली जानकारी अनुसार बोलेरो में 5 लोग सवार थे जो ओड़िशा बरगढ़ के रहने वाले थे वे बरगढ़ से बारात किरोड़ीमल आए थे जहां शादी समारोह में भाग लेकर वापस बरगढ़ लौट रहे थे तभी पुसौर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लोहार्सिंग सारंगढ़ नेशनल हाइवे के पास ट्रक ने बोलेरो को टक्कर मार दी जिससे बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई जिसके बाद बोलेरो में सवार 5 लोगों में से 3 की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 लोग घायल हो गए।
पुसौर थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे का शिकार हुए बारातियों में दो मृतकों का नाम पता चला है जिनका नाम कृष्णा बारीक व सोनू यादव हैं। जिनके परिजनों को हादसे कि सूचना दे दी गई हैं व पुलिस द्वारा शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है व आगे की कार्यवाही की जा रही हैं।
Editor In Chief