राज्य सरकार ने 24 लाख मंजूर किए: अब बिलासपुर, जगदलपुर और अंबिकापुर एयरपोर्ट डेवलप होंगे, पढ़े पूरी खबर

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

बिलासपुर, जगदलपुर और अंबिकापुर एयरपोर्ट को डेवलप किया जाएगा। इसके विकास के लिए वित्त विभाग ने 23.64 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है। इससे एयरपोर्ट के इंफ्रास्ट्रक्चर और सुरक्षा से संबंधित काम किए जाएंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि इससे एयरपोर्.वित्त विभाग ने बिलासपुर एयरपोर्ट में एप्रन विस्तार और लाइटिंग के लिए 2.96 करोड़ रुपए से अधिक की राशि स्वीकृत की है।

एप्रन विस्तार के तहत एयरपोर्ट के उड़ान पट्टी के आसपास के क्षेत्र को बढ़ाया जाएगा, जिससे विमानों की पार्किंग और संचालन में सहूलियत होगी। जगदलपुर एयरपोर्ट में एयरस्ट्रिप सुधार के लिए 20.40 करोड़ की राशि मंजूर की गई है।इससे एयरपोर्ट की सुरक्षा और संचालन क्षमता में वृद्धि होगी। इसी तरह अंबिकापुर एयरपोर्ट के लिए 27.92 लाख की राशि स्वीकृत की गई है।

Share this Article