Jabalpur में गडकरी बोले- विकास के लिए 4 चीजें जरूरी: मोटर, पावर, ट्रांसपोर्ट और कम्यूनिकेशन; सड़कों से टूरिज्म और व्यापार बढ़ेगा..!

राजेन्द्र देवांगन
5 Min Read

Nitin Gadkari in Jabalpur: गडकरी ने कहा- मध्य प्रदेश की सभी बसें इलेक्ट्रिक कर दीजिए…!

जबलपुर। आज केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और सीएम डॉ. मोहन यादव जबलपुर दौरे पर है। जहां उन्होंने महाकौशल को कई बड़ी सौगातें दी। बता दें केंद्रीय मंत्री 2367 करोड़ रुपए की 9 योजनाओं को हरी झंडी दिखाई। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के सीएम समेत कई बीजेपी के नेताओं की मौजूदगी रही। जबलपुर के वेटनरी कॉलेज मैदान में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
 सीएम डॉ. मोहन यादव ने अपने संबोधन में कहा कि आने वाले समय में मध्यप्रदेश और विकास के पथ पर अग्रसर होने वाला है। प्रदेश में सड़कों का विस्तारीकरण का कार्य भी तेजी से आगे बढ़ेगा। सीएम ने आज महाकौशल को मिलने वाली सौगातों का विवरण किया। सीएम ने कहा कि 10 हज़ार करोड़ के रोड प्रोजेक्ट्स से तेजी से मप्र का विकास होगा। आजादी के अमृतकाल में मिल रहीं सौगातों का कोई मुकाबला नहीं है। सीएम ने कहा 2013 तक प्रतिदिन 11 km सड़कें बनती थी और आज के समय में प्रतिदिन 29km सड़कें बन रहीं हैं। डबल इंजन की सरकार में और तेजी से विकासकार्य होंगे।इन परियोजनाओं का शिलान्यास
जबलपुर से NH-539 के टीकमगढ़-झांसी सड़क पर स्थित जामनी नदी पर पुल निर्माण, चंदिया घाटी से कटनी बायपास तक पेव्ड शोल्डर के साथ टू लेन सड़क उन्नयन कार्य, NH-339 के बमीठा से खजुराहो हिस्से का चार-लेन चौड़ीकरण के कार्यों के लोकार्पण के साथ साथ गुलगंज बायपास से बरना नदी तक दो लेन पेव्ड शोल्डर के साथ सड़क उन्नयन कार्य, बरना नदी से केन नदी तक दो लेन पेव्ड शोल्डर के साथ सड़क निर्माण, शहडोल से सगर टोला तक दो लेन पेव्ड शोल्डर के साथ सड़क उन्नयन कार्य, NH-44 (म.प्र.) के अंतर्गत ललितपुर- सागर-लखनादौन खण्ड में कुल 23 VUP’S पुल, सर्विस रोड का निर्माण NH-44 के सुकतारा, खुरई और खवासा में कुल 3 फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य, बंजारी घाटी (NH-44) पर 2 ब्लैक स्पॉट का सुधार कार्य का शिलान्यास किया।

मोहन कार्यकाल में देश का टॉप 3 स्टेट बनेगा एमपी- नितिन गडकरी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपने संबोधन में कहा कि, विकास के लिए चार चीजें जरूरी हैं, मोटर, पावर, ट्रांसपोर्ट और कम्यूनिकेशन। अमरीका धनवान है इसके कारण वहां के रास्ते अच्छे नहीं हुए, बल्कि वहां के रास्ते अच्छे हैं इसलिए अमरीका धनवान है। हम सड़कें इसीलिए बना रहे हैं। इससे टूरिज्म बढ़ेगा। व्यापार बढ़ेगा। अच्छी रोड और रिसॉर्ट से पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी। इससे प्रति व्यक्ति आय भी बढ़ेगी।
जब मैं भाजपा अध्यक्ष था तब भारत सरकार ने मप्र को कृषि विकास का अवॉर्ड शिवराज सिंह जी को दिया था, इसकी मुझे खुशी है। मैं किसान हूं। मप्र कृषि में अग्रणी है। किसानों में काम करता हूं। जब तक गांव, गरीब, मजदूर और किसान समृद्ध नहीं बनेंगे, तब तक देश का विकास नहीं होगा। गडकरी ने कहा, भारत को दुनिया की सबसे बड़ी तीसरी अर्थव्यवस्था बनाना है। इसके लिए कृषि क्षेत्र का विकास करना होगा। हमारे विदर्भ में 1000 किसानों ने आत्महत्या की। हमने वहां तालाब बनाकर दिए। इससे सिंचाई का क्षेत्र बढ़ा है। अकोला में 36 तालाब बनाकर दिए। मेरे विभाग ने एक हजार तालाब बनाकर प्रदेश सरकारों को दिए। मैं मप्र के मुख्यमंत्री से कहता हूं जबलपुर के रोड में हमें मिट्‌टी-मुरुम लगता है। रोड के बगल में हम बड़ा वाटर स्टोरेज टैंक बनाकर आपको देंगे। इससे वाटर कंजर्वेशन होगा। इससे किसानों को पानी मिल सकेगा।
नितिन गडकरी ने कहा कि, हमारे प्रदेश में 75 फीसदी जमीन सिंचाई क्षेत्र में आएगी तो गांव समृद्ध होंगे। किसानों की आय लाखों में होगी। हमारे विभाग ने इनीशएटिव लिया कि किसान अब केवल अन्नदाता नहीं, ऊर्जादाता बनेंगे। जबलपुर क्षेत्र को जितनी बिजली लगती होगी, उतनी मैं तैयार कर दूंगा। गडकरी ने कहा, बायोमास को हम एनर्जी क्रॉप्स में कंवर्ट करेंगे। बायोमास से सीएनजी बन रही है। हमने ट्रैक्टर और कार कंपनियों से कहा कि हाइड्रोजन ट्रैक्टर और कार बनाएं। मेरे पास हाइड्रोजन

Share this Article

You cannot copy content of this page