दबंगों का श्मशान की भूमि पर अवैध कब्जा, उरांव समाज ने कलेक्टर जनदर्शन में की शिकायत

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

सरगुजा जिले के दरिमा तहसील अंतर्गत ग्राम शिवपुर में उरांव समाज के लिए आरक्षित श्मशान की भूमि पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा करने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों का आरोप है कि उनके पुर्वजों की अस्थियां उखाड़कर फेंकी जा रही हैं और इस भूमि पर कब्जा किया जा रहा है।

उरांव समाज के लोग सोमवार को कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचे और प्रशासन से इस मामले में कार्रवाई की मांग की। उन्होंने बताया कि ग्राम शिवपुर में स्थित ढाई एकड़ शासकीय भूमि, जिसे श्मशान घाट के लिए आरक्षित किया गया था, अब दबंगों द्वारा हड़प ली जा रही है। इसके अलावा, राजस्व विभाग के अधिकारी इस मामले में कोई कड़ी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।

गांव के खसरा नंबर 615/2, 615/3 और 615/4 पर श्मशान घाट के लिए आरक्षित भूमि का सीमांकन 12 मार्च 2024 को किया गया था, लेकिन यह भूमि अभी तक कब्जा मुक्त नहीं हो पाई है। खासतौर पर खसरा नंबर 615/4 में उरांव समाज का कब्रिस्तान स्थित है, लेकिन इस भूमि का दस्तावेज अभी तक तहसील कार्यालय द्वारा नहीं दिया गया है।

उरांव समाज के लोगों ने इस मामले में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर आरोप लगाया कि गांव के दबंगों ने श्मशान घाट की भूमि पर खेती करना शुरू कर दिया है। उन्होंने मांग की कि इस भूमि का सीमांकन पूरी तरह से किया जाए और श्मशान की भूमि से अतिक्रमण हटाया जाए।

जांच का आश्वासन
कलेक्टर जनदर्शन में शिकायत सुन रहे अपर कलेक्टर जेआर सतरंग ने मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि श्मशान घाट की भूमि पर कब्जे को रोकने के लिए कार्रवाई की जाएगी और संबंधित दस्तावेज ग्रामीणों को जल्द सौंपे जाएंगे।

Share this Article

You cannot copy content of this page