ऑपरेशन शंखनाद: गौ-तस्करी में शामिल 4 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा, ट्रक में लगी आग, 14 गौवंश बरामद

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

जशपुर जिले में पुलिस ने एक बार फिर गौ-तस्करी के आरोपियों पर बड़ी कार्रवाई की है। ऑपरेशन शंखनाद के तहत पुलिस ने 4 तस्करों को गिरफ्तार किया और ट्रक में छिपाकर लाए जा रहे 14 गौवंशों को बरामद किया। इस दौरान ट्रक का टायर पंचर होने से वाहन में आग लग गई, जिससे तस्कर वाहन छोड़कर भागने में सफल रहे, लेकिन पुलिस ने उन्हें घेर लिया।

यह घटना जिले के लोरो घाट क्षेत्र की है, जहां पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रक में भारी मात्रा में गौवंशों को झारखंड ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही बगीचा के SDOP दिलीप कुमार कोसले के नेतृत्व में पुलिस टीम ने लोरो घाट में नाकाबंदी की। जब पुलिस ने ट्रक को रुकने का इशारा किया, तो चालक ने रिवर्स गियर लगाकर भागने की कोशिश की। पुलिस ने पीछा किया और रास्ते में लोहे के कील लगे सरिए बिछाए, जिससे ट्रक का टायर पंचर हो गया।

टायर पंचर होने के बावजूद, चालक ने ट्रक को तेजी से चलाने की कोशिश की, जिससे रगड़ से ट्रक में आग लग गई। आग की लपटों से पूरी ट्रक जलने लगा। वाहन चालक सड़क पर ट्रक खड़ा कर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने उनका पीछा किया और एक आरोपी को पकड़ लिया।

तस्करों के बारे में जानकारी मिली कि वे एक यात्री बस में सवार हो गए थे। पुलिस ने यात्री बस की तलाशी ली और वहां से फरार तीन और आरोपियों को पकड़ लिया।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं:

  1. मोहम्मद शमताज उर्फ भोलू (28 वर्ष) – साईटांगरटोली, लोदाम थाना क्षेत्र, छत्तीसगढ़
  2. नसीम शाल (20 वर्ष) – साईटांगरटोली, लोदाम थाना क्षेत्र, छत्तीसगढ़
  3. मोहम्मद जिशान (19 वर्ष) – साईटांगरटोली, लोदाम थाना क्षेत्र, छत्तीसगढ़
  4. मुस्तकीम खान (24 वर्ष) – बरवाडीह, जारी थाना क्षेत्र, झारखंड

पुलिस ने ट्रक से 14 गौवंशों को बरामद किया है, जबकि 6 मवेशी ट्रक में ठूंसे जाने के कारण दम घुटने से मृत पाए गए। इस घटना ने एक बार फिर गौ-तस्करी के काले धंधे का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है।

Share this Article

You cannot copy content of this page