महाराष्ट्र से शराब तस्करी की बड़ी गिरफ्तारी: 14 लीटर विदेशी शराब और बाइक जब्त

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

रायपुर में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग ने सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई की। मोतीबाग चौक पर मुखबिर की सूचना पर सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी संतोष कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया। आरोपी राजनांदगांव का निवासी है और महाराष्ट्र से 14 लीटर विदेशी शराब लेकर रायपुर आ रहा था।

पुलिस ने आरोपी की मोटरसाइकिल की तलाशी ली, तो दो-दो लीटर की प्लास्टिक बोतलों में पैक किया गया कुल 14 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई। साथ ही आरोपी की मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गई। इस मामले में कार्रवाई कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह और आबकारी आयुक्त आर. शंगीता के निर्देश पर उपायुक्त आबकारी रामकृष्ण मिश्रा के मार्गदर्शन में की गई।

आबकारी विभाग ने इस कार्रवाई को एक बड़ी सफलता माना है और बताया कि शराब तस्करी के खिलाफ ऐसे ही अभियान लगातार जारी रहेंगे।

Share this Article

You cannot copy content of this page