रायपुर में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग ने सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई की। मोतीबाग चौक पर मुखबिर की सूचना पर सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी संतोष कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया। आरोपी राजनांदगांव का निवासी है और महाराष्ट्र से 14 लीटर विदेशी शराब लेकर रायपुर आ रहा था।
पुलिस ने आरोपी की मोटरसाइकिल की तलाशी ली, तो दो-दो लीटर की प्लास्टिक बोतलों में पैक किया गया कुल 14 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई। साथ ही आरोपी की मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गई। इस मामले में कार्रवाई कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह और आबकारी आयुक्त आर. शंगीता के निर्देश पर उपायुक्त आबकारी रामकृष्ण मिश्रा के मार्गदर्शन में की गई।
आबकारी विभाग ने इस कार्रवाई को एक बड़ी सफलता माना है और बताया कि शराब तस्करी के खिलाफ ऐसे ही अभियान लगातार जारी रहेंगे।
Editor In Chief