दिवस…मुख्य अतिथि सांसद  मोहन मंडावी ने राष्ट्रध्वज फहराकर ली सलामी…!

राजेन्द्र देवांगन
8 Min Read


मुख्यमंत्री का प्रदेशवासियों के नाम संदेश का किया वाचन
मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सराबोर हुआ नरहरदेव खेल मैदान..!
कांकेर में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आज जिला स्तरीय समारोह नरहरदेव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में उत्साह एवं गरिमामय ढंग से मनाया गया। 75 वें गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि के तौर पर कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री मोहन मंडावी द्वारा राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराकर परेड की सलामी ली गई। इसके उपरांत उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के संदेश का वाचन किया, साथ ही जवानों द्वारा हर्ष फायर और आकर्षक मार्चपास्ट किया गया। इस दौरान विद्यालयीन छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न थीम पर आधारित मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, तदुपरांत मैदान पर विभागीय झांकियां निकाली गईं। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि के द्वारा उत्कृष्ट अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया और सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रेष्ठ प्रस्तुति व मार्चपास्ट करने वालों को प्रशस्ति-पत्र के साथ स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।


राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद श्री मंडावी सुबह 9.00 बजे स्थानीय नरहरदेव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में स्थित समारोह स्थल पर पहुंचे, जहां पर उन्होंने राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराया। इसके बाद उनके द्वारा जिप्सी में सवार होकर परेड ग्राउण्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह और एसपी श्री दिव्यांग पटेल भी उपस्थित थे। निरीक्षण के उपरांत सांसद श्री मंडावी ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का प्रदेशवासियों के नाम संदेश का वाचन किया। तदुपरांत पुलिस के जवानों ने राष्ट्रगान की धुन के साथ हर्ष फायर किया। तदुपरांत जिला पुलिस बल, नगर सैनिक, बस्तर फाइटर्स, फॉरेस्ट गॉर्ड्स सहित एनसीसी और स्काउट गाइड कैडेट्स के जवानों की कुल 14 टोलियों के द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट किया गया तथा मुख्य अतिथि ने दल नायकों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री मण्डावी ने विभिन्न नक्सल मोर्चों में अपने प्राणों की आहुति देने वाले जिले के 90 वीर शहीद जवानों के परिजनों का सम्मान शॉल एवं श्रीफल भेंट कर किया गया। तत्पश्चात् उन्होंने केसरिया, सफेद और हरे रंग के गुब्बारे आकाश में छोड़े। इसके बाद 21 स्कूलों के 1200 से अधिक विद्यार्थियों ने सामूहिक व्यायाम का प्रदर्शन किया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति प्रारम्भ हुई जिसमें आठ विद्यालयों के लगभग 800 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इसमें सेंट माइकल इंग्लिश मीडियम स्कूल गोविंदपुर, सरस्वती शिशु मंदिर गढ़पिछवाड़ी, कन्या पैराडाइज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर, जे.पी. इंटरनेशनल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर सरंगपाल, शासकीय नरहरदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर, शासकीय कन्या आश्रम सिंगारभाट, सुभाष चंद्र बोस शासकीय आवासीय कन्या छात्रावास और शहीद रामकुमार यादव कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर के लगभग 800 छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इसके बाद 14 विभागों के द्वारा विभागीय योजनाओं पर आधारित झांकियां निकाली गईं। कार्यक्रम के अंत में विभिन्न विभागों में पदस्थ 56 अधिकारियों व कर्मचारियों को उल्लेखनीय कार्य एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मुख्य अतिथि, कलेक्टर एवं एसपी के द्वारा प्रशस्ति-पत्र भेंट किए गए। इस अवसर पर नगरपालिका कांकेर की अध्यक्ष श्रीमती सरोज ठाकुर, छ.ग. राज्य मत्स्य कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष श्री भरत मटियारा, श्री महेश जैन, सतीश लाटिया, बृजेश चौहान सहित डीएफओ श्री आलोक बाजपेयी, अपर कलेक्टर श्री एस. अहिरवार, जिला पंचायत के सी.ई.ओ. श्री सुमित अग्रवाल सहित जिला स्तर के अधिकारी-कर्मचारी, स्कूली छात्र-छात्राएं, शिक्षक, गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।


मार्चपास्ट में जिला पुलिस बल प्रथम रहा- 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला स्तर मुख्य समारोह में आज 14 टोलियां ने हिस्सा लेकर आकर्षक मार्चपास्ट किया। इनमें जिला पुलिस बल पुरूष, जिला पुलिस बल महिला, बस्तर फाइटर्स महिला, नगरसेना, डिस्ट्रिक्ट स्ट्राइक फोर्स, वन विभाग, शासकीय भानुप्रतापदेव महाविद्यालय एनसीसी बालक/बालिका, शासकीय नरहरदेव उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय एनसीसी बालक/बालिका, पण्डित विष्णुप्रसाद शर्मा शासकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय एनसीसी, एनएसएस, शहीद रामकुमार यादव शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्काउट गाइड्स, क्रीड़ा परिसर के विद्यार्थी शामिल थे। इसमें गैरशालेय वर्ग में जिला पुलिस बल महिला प्रथम, जिला पुलिस बल पुरूष द्वितीय और बस्तर फाइटर्स महिला बल तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। इसी प्रकार मार्चपास्ट शालेय वर्ग में एनसीसी नरहरदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का बालक वर्ग प्रथम, एनसीसी नरहरदेव विद्यालय से बालिका वर्ग द्वितीय तथा पण्डित विष्णुप्रसाद शर्मा विद्यालय गोविंदपुर एनएसएस को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
सर्वोत्कृष्ट रही वन विभाग की झांकी- गणतंत्र दिवस के अवसर पर 14 विभागों द्वारा राज्य शासन की योजनाओं से संबंधित झांकियां निकाली गई, जिसमें वन्य प्राणियों की थीम पर आधारित वन विभाग की झांकी सर्वोत्कृष्ट रही। इसके अलावा कृषि विभाग की झांकी द्वितीय एवं जिला पंचायत की झांकी तृतीय स्थान पर रही। इनके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग एवं राजीव गांधी शिक्षा मिशन, क्रेडा विभाग, आदिवासी विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, मत्स्य विभाग, रेशम एवं उद्यान विभाग, जल संसाधन, उद्योग विभाग, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मण्डल द्वारा भी आकर्षक झांकियां निकाली गईं।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कन्या विद्यालय की टीम रही प्रथम- गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह स्थल में कुल 08 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इनमें शहीद रामकुमार यादव शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रथम रहा। इसके अलावा शासकीय कन्या आश्रम सिंगारभाट द्वितीय एवं शासकीय नरहरदेव उत्कृष्ट विद्यालय तृतीय स्थान पर रहा।
अंतरजातीय विवाह करने वाले दम्पति भी हुए सम्मानित- गणतंत्र दिवस के अवसर पर अंतरजातीय विवाह करने वाले 11 दम्पति को भी मुख्य अतिथि के द्वारा प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कोदागांव के सरपंच का हुआ सम्मान- स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के तहत कांकेर विकासखण्ड की ग्राम पंचायत कोदागांव को स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार कोदागांव के सरपंच श्री पंचूराम नायक ने प्राप्त किया।
गोल्डन बुक अवॉर्ड से नवाजे गए एसपी श्री पटेल- गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले के एसपी श्री दिव्यांग पटेल व उनकी टीम को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स अवॉर्ड से नवाजा गया। जिले में पुलिस की सराकात्मक छवि स्थापित करने और सड़क हादसों व अन्य घटनाओं की रोकथाम के लिए अपनाई गई विशेष रणनीति के लिए उक्त अवॉर्ड एवं मैडल गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स के मैनेजमेंट जज श्री आलोक कुमार की ओर से मुख्य अतिथि एवं सांसद श्री मण्डावी के द्वारा प्रदाय किया गया। उल्लेखनीय है कि 34वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत यातायात पुलिस कांकेर के द्वारा सोशल मीडिया में ‘से सॉरी टू योर फैमिली‘ थीम पर जनजागरूकता कार्यक्रम चलाया गया, जिसके तहत 1.60 लाख से अधिक लोगों को भेजकर यातायात नियमों का पालन करने सतत् जागरूकता अभियान चलाया गया।

Share this Article

You cannot copy content of this page