सुकमा: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा स्वास्थ्य शिविर और सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन
सुकमा जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 02 बटालियन के ए, ई, बी और सी समवाय ने सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत दुलेर और मडपे गांवों में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। यह कार्यक्रम कमांडेंट श्री रति कांत बेहेरा के निर्देश और द्वितीय कमान अधिकारी श्री अनामी शरण के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण और दवाइयों का वितरण
चिकित्सा शिविर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नितेश नानाजी परचके ने कदिती दुलेर गांव में 27 और मडपे दुलेर गांव में 57 ग्रामीणों (महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों) का स्वास्थ्य परीक्षण किया। साथ ही, जरूरतमंदों को दवाइयों का वितरण भी किया गया।

ग्रामीणों को मिली उपयोगी सामग्रियां
स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ ग्रामीणों के बीच दैनिक उपयोग की सामग्रियों का वितरण किया गया। शिविर में स्वास्थ्य संबंधित जानकारी भी दी गई, ताकि लोग अपनी सेहत के प्रति जागरूक हो सकें।
अधिकारियों की उपस्थिति और संदेश
कार्यक्रम में सहायक कमांडेंट श्री राजेंद्र कुमार, श्री राजीव कुमार, निरीक्षक जीडी संजीव नाग, भीम सिंह, जोगिंदर चौधरी और बलवीर सिंह समेत अन्य कर्मी मौजूद रहे।

कमांडेंट श्री रति कांत बेहेरा ने इस अवसर पर कहा कि सीआरपीएफ इस क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने और विकास कार्यों को गति देने के लिए सदैव तत्पर है। उन्होंने ग्रामीणों से सहयोग की अपील की और कार्यक्रम के अंत में सभी का आभार व्यक्त किया।
ग्रामीणों के बीच उत्साह
यह कार्यक्रम न केवल स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने में सहायक रहा, बल्कि ग्रामीणों और सुरक्षा बलों के बीच आपसी विश्वास और समन्वय को भी मजबूत करने का जरिया बना।