बिलासपुर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गौरा गौरी का। विसर्जन धूमधाम किया गया

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

बिलासपुर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गौरा गौरी का। विसर्जन धूमधाम किया गया जूना बिलासपुर कतिया पारा और पचरीघाट में भी गौरी गौरा पूजन कर प्रसाद वितरण किया गया इस मौके पर बड़ी संख्या में बिलासपुर वासी और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।गाजे बाजे के साथ हुए इस विसर्जन में जुना बिलासपुर के लोगों में धार्मिक माहौल बन गया था। गौर तलब है कि बिलासपुर में गौरी गौरा पूजन को बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। आज के इस आयोजन में बड़ी संख्या में महिलायें युवतियां व क्षेत्र के ई उपस्थित रहे।

Share this Article