मुंबई आतंकी हमले के शहीदों को किया नमन
भाजयुमो नेता आकाश शर्मा के नेतृत्व में
बाल युवा संगठन के पाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को शहीद भगत सिंह चौक पर 26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुए आतंकी हमले के शहीदों, नागरिकों को केवड़ा बड़ी बस स्टैंड में कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया जिसमें भाजयुमो नेता आकाश शर्मा , अनुराग पांडेय,गौरव गुप्ता, अंश सोनी, सैम श्रीवास , सत्यम बोहिडर , अंकित साओ, अजीत यादव, ऋषि शर्मा , निक्कू यादव ,रिंकू , आदित्य ,विशाल ठाकुर, अखिल , आदि लोग मौजूद थे
Editor In Chief