Diwali 2022 Laxmi Puja Muhurat : दीपावली आज :राजयोग में लक्ष्मी पूजा का पहला मुहूर्त शाम 5 बजे से… जानें पूजन की विधि… आरती और ध्यान रखने वाली बातें….

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read
अचार्य शेष नारायण

Diwali 2022 Laxmi Puja Muhurat : दीपावली आज :राजयोग में लक्ष्मी पूजा का पहला मुहूर्त शाम 5 बजे से… जानें पूजन की विधि… आरती और ध्यान रखने वाली बातें….

वृंदावन :- आज दीपावली पर दिन में पूजा के मुहूर्त नहीं है. शाम 5 बजे के बाद से ही लक्ष्मी पूजा की जा सकेगी, क्योंकि कार्तिक अमावस्या शाम को शुरू होगी और अगले दिन शाम 5 बजे तक रहेगी, लेकिन 25 को सूर्य ग्रहण रहेगा इसलिए लक्ष्मी पूजा के मुहूर्त शाम और रात में ही रहेंगे.

2000 साल बाद दीपावली पर बुध, गुरु, शुक्र और शनि खुद की राशि में रहेंगे. साथ ही लक्ष्मी पूजा के समय पांच राजयोग भी रहेंगे. ये ग्रह योग सुख-समृद्धि और लाभ का संकेत दे रहे हैं इसलिए इस बार दिवाली बहुत शुभ रहेगी.

स्कंद, पद्म और भविष्य पुराण में दीपावली को लेकर अलग-अलग मान्यताएं हैं. एक कथा के मुताबिक महाराज पृथु ने पृथ्वी दोहन कर देश को धन और धान्य से समृद्ध बनाया इसलिए दीपावली मनाते हैं. श्रीमद्भागवत और विष्णुधर्मोत्तर पुराण के मुताबिक समुद्र मंथन से कार्तिक महीने की अमावस्या पर लक्ष्मी प्रकट हुई थीं.

मार्कंडेय पुराण का कहना है कि जब धरती पर सिर्फ अंधेरा था तब एक तेज प्रकाश के साथ कमल पर बैठी देवी प्रकट हुईं. वो लक्ष्मी थीं. उनके प्रकाश से ही संसार बना इसलिए इस दिन लक्ष्मी पूजा की परंपरा हैं. वहीं, श्रीराम के अयोध्या लौटने के स्वागत में दीपावली मनाने की परंपरा है.

पुराणों में है सजावट और दीपक लगाने की बात

स्कंद और पद्म पुराण के अनुसार इस दिन दीपदान करना चाहिए. इससे पाप खत्म हो जाते हैं. ब्रह्म पुराण कहता है कि कार्तिक अमावस्या की आधी रात में लक्ष्मी अच्छे लोगों के घर आती हैं इसलिए घर को साफ और सजाकर दीपावली मनाने की परंपरा है. इससे लक्ष्मी खुश होती हैं और लंबे समय तक घर में रहती हैं.

ऐसे करें दिवाली पूजा

पानी के लोटे में गंगाजल मिलाएं, वो पानी कुशा या फूल से खुद पर छिड़कर पवित्र हो जाएं.

पूजा में शामिल लोगों को और खुद को तिलक लगाकर पूजा शुरू करें.

पहले गणेश, फिर कलश उसके बाद स्थापित सभी देवी-देवता और आखिरी में लक्ष्मी पूजा करें.

Share this Article

You cannot copy content of this page