सेमरताल: प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में जमकर भ्रष्टाचार ,
निलेश मसीह,बिलासपुर – प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना T13 गतौरी से जल्सो,नहरिभाठा व्हाया सेमरताल होते हुए लगभग 7.76 किलोमीटर लंबाई से 570 लाख की लागत से विगत 11/5 /2020 से प्रारंभ निर्माण कार्य चल रहा है।जिसका कार्य कछुवे के चाल से चल रहा है। रोड़ चौड़ीकरण तो कर दिया लेकिन पुल गायब हो गया है।जबकि पुलों का निर्माण पहले होना चाहिये था।जिसके चलते बरसात की पानी निकासी का समस्या है।रोड़ ऊपर उठने से सभी किनारे के दुकान,घर,स्कूल एवं सभी सरकारी भवन आने वाले बारिश में नाली निर्माण नही होने से पानी भर जाएगा।जिससे सभी घर डूब जायेगो।एक हप्ते में बारिश आने की संभावना है।
समय रहते नाली निर्माण और पुलों को नही बनाया गया तो बाढ़ जैसे स्थिति निर्मित बन जायेगा। लेट लतीफ के चलते लोगों को आने जाने मे बहुत दिक्कत धुल लक्कड़ से सभी आसपास के लोगों का जिना मुश्किल हो गया है।पिछले दिनों आला अधिकरियों के आने से दिन भर पानी डाल जाता था। जो इसी बात का प्रमाण है कि सिर्फ अधिकारियों को दिखाने के लिए पानी डाला जाता था।उसके बाद तो रेगिस्तान की तरह अभी तक नहीं डाला गया।ठेकेदार की मनमानी के चलते बिना कोई सूचना के जिस जगह को चाहे जैसे खोदकर छोड़ दिया जाता है।जनता को सुविधा देने के लिए शासन सड़क बना रही लेकिन ऐसा सड़क किस काम का जिससे लोगो रोज दुर्घटाग्रस्त होकर,नाली विवाद से जूझ रहे है।किसी को जनता की आवाज सुनाई नहीं देता।ना तो कोई जिम्मेदार अधिकारी या ना तो कोई जन प्रतिनिधि इन लोगो का पुकार सुनता है।जिसके चलते लोगो को बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है।इसकी पूर्ण होने की संभावित तिथि 11/9/2021 तक बताई गई है ।अब देखना यह कि ठेकेदार और प्रशासन अधिकारियों की मिली भगत से यह कार्य कब तक पूर्ण होगा एवं क्षेत्रवासियो को कब तक धुल धक्कड़ और पानी निकासी से निजात मिलेगी।रोड़ विभाग पंचायत और पंचयात ठेकेदार इसी में बात घूम रहा है।लेकिन स्थिति जो भी समस्या तो जनता का ही है।नाली और पुलों को कोई बनाये।1 जून से बारिश आ जाता है।लेकिन स्थिति को देखते हुवा जल्दी कोई उचित प्रबन्ध नही किया गया तो आने वाले समय मे बहुत से घरों में चूल्हा भी नही जल पायेगा।लोगो को खाना बनाने औऱ खाने के जगह भी नही मिल पायेगा हर जगह पानी भरा रहेगा।



