छग में कोरोना के 2840 नये मरीज मिले, 67 लोगों की मौत
मनोज शुक्ला,रायपुर– प्रदेश में आज कोरोना के 2840 नये मरीज मिले, तो वहीं 4961 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। जबकि 67 लोगों की मौत भी हुई है। प्रदेश में मरीजों की संख्या में जरूर कमी देखी जा रही है, लेकिन मौत के आंकड़े नहीं घट रहे हैं।
प्रदेश में सरगुजा में आज फिर सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं। सरगुजा में 260 नये केस आये हैं, जबकि सूरजपुर में 222, रायपुर में 140, रायगढ़ में 168 और बिलासपुर में 63 मरीज मिले हैं।
कोरोना से हुई मौतों की बात करें, तो दुर्ग में सर्वाधिक 11 लोगों की मौत हुई है, जबकि रायपुर में 5, जांजगीर में 5 लोगों की मौत हुई है।



