हाईटेक आर्दश पूज्य सिंधी पंचायत जूना बिलासपुर के द्वारा 51 हजार रुपए की सहयोग राशि धन गुरु नानक दरबार में दी
कमल दुसेजा,बिलासपुर,,मानव सेवा ही बड़ी सेवा है इस कार्य को धन गुरु नानक दरबार ने करके दिखाया है
जो निस्वार्थ प्रतिदिन जरूरतमंद गरीब और भूखे लोगों को शहर के अलग-अलग हिस्सों में जाकरदो टाइम का खाना देते हैंदरबार के बाहर भी लंगर की सेवा चलती रहती है व लोगों को पैकेट बना कर देते हैं खाना देते हैइस करोना महामारी में जब अपने भी दूर हो जाते हैं तब गुरु की दरबार हमेशा खुली रहती हैइसी सेवा भावना को देखते हुए हाईटेक आदर्श पूज्य सिंधी पंचायत अपने आदर्शों पर चलकर ₹51000 हजार रुपए की सहयोग राशि
धन गुरु नानक दरबार के सेवादारी भाई मूलचंद नारवानी जी को भेट की पंचायत के सचिवगुरूबक्ष कालू जसवानी ने बताया कि
सबसे पहले पंचायत के अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी सदस्यगण दरबार में पहुंचकर मत्था टेका वाह भाई मूलचंद जी के द्वारा अरदास की गई तत्पश्चात पंचायत के पदाधिकारियों के द्वारा भाई मूलचंद जी का शाल पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया दरबार की तरफ से भी पंचायत के अध्यक्ष श्याम हरियानी जी का पाखर पहनाकर सम्मान किया गया आए हुए सभी सदस्यों को गुरु का प्रसाद देकर आशीर्वाद दिया गया
इस शुभ कार्य में पंचायत के अध्यक्ष श्याम हरियानी सचिव गुरूबक्ष कालू जसवानी
कोषाध्यक्ष सुरेश टहलियानी पूर्व अध्यक्ष नंदलाल पुरी वाह पदाधिकारी गण शंकर हिरवानी गवालू पाहुजा हीरालाल सिदारा सुनील बहरानी सुनील वाधवानी जगदीश प्रित वानी किशन चंद मखीजा बबलू सबनानी मुकेश मंगवानी आदि सदस्य उपस्थित थे
हाईटेक आर्दश पूज्य सिंधी पंचायत के द्वारा 51 हजार रुपए की सहयोग राशि धन गुरु नानक दरबार में दी
Editor In Chief


