ब्लॉक अध्यक्ष कोटा आदित्य दीक्षित और नगर के गणमान्य नागरिकों ने कोरोना की रोकथाम हेतु अपना अमूल्य सहयोग प्रदान

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

ब्लॉक अध्यक्ष कोटा आदित्य दीक्षित और नगर के गणमान्य नागरिकों ने कोरोना की रोकथाम हेतु अपना अमूल्य सहयोग प्रदान

हरीश माड़वा कोटा/बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे की पहल पर ब्लॉक अध्यक्ष आदित्य दीक्षित नगर के गणमान्य नागरिकों से निवेदन कर एहसास दिलाया कि कोविड- 19 के कारण नगर नहीं पूरा देश कठिन दौर से गुजर रहा है। सब के सहयोग से इसे जल्द से जल्द हराना है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम तथा मरीजों के सुगमता से इलाज़ के लिए अस्पतालों में बेहतर प्रबंधन के साथ ऑक्सीजन तथा आवश्यक दवाईयों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कर कोरोना संक्रमण का दौर को हराना है।इसी सम्बंध में नगर के गणमान्य नागरिकों ने अपनी सहभागिता दी जिससे 10 ऑक्सीजन सिलेंडर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। दानदाता आदित्य दीक्षित 10,000 रूपये, प्रदीप कौशिक 10,000 रूपये ,सत्यशील अग्रवाल 10,000 रूपये, संतोष मिश्रा छोटे महाराज 10,000 रूपयेमहेन्द्र मिन्टू अग्रहरि 10,000 रूपये,नरेन्द्र बाबा गोस्वामी 10,000 रूपये ,
संतोष टे्डर्स अग्रवाल 10,000 रूपये
रामगोपाल अग्रवाल 10,000 रूपये ,हरीश तुलश्यान 10,000 रूपये,नवल किशोर अग्रवाल 10,000 रूपये, विष्णु अग्रवाल 10,000 रुपये,लक्ष्मी इंडेन गैस 5000 रूपये ,अशोक पाण्डेय 5000 रुपये ,राकेश प्रकाश गुप्ता 5000 रूपये ,सोमदत्त गुप्ता 3,100 रुपये,ये सब दानदाताओं ने दान देकर कोरोना मरीजों के लिए हौसला आफजाई किया है जिससे कोटा नगर में ही कोरोना मरीजों का इलाज़ कराया जा सके, इस उत्तम प्रयास से ज़िले में दबाव कम होगा तथा बीमारी को बढ़ने और गंभीर स्थिति जैसे हालात को समय रहते रोका जा सकता है। कोरोना का संक्रमण फैलने व कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए मरीजों के सुगमता से इलाज़ के लिए पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है। अस्पतालों में वेन्टीलेटर, ऑक्सीजन युक्त बिस्तरों, आवश्यक चिकित्सा उपकरणों तथा दवाईयों की पर्याप्त उपलब्धता हो सके जिससे मरीजों को इलाज़ के लिए कोई दिक्कत न हो। मरीजों तथा इलाज़ में सहूलियत के लिए प्रयास स्थानीय स्तर पर दवाईयों आदि की सहज उपलब्धता से मरीज़ आवश्यकतानुसार इसका तत्काल उपयोग कर सकेंगे, जो बीमारी को बढ़ने से रोकने में काफी कारगर होगी। जिससे लोगों को बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

Share This Article