रायपुर, छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के खरोरा थाना क्षेत्र में जुए के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत पुलिस ने ग्राम केवराडीह में सार्वजनिक स्थान पर पानी टंकी के नीचे जुआ खेलते 6 लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 34,000 रुपए नकद और ताश की गड्डी जब्त की है।
सूचना मिलते ही पुलिस ने दी दबिश
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग गांव के सार्वजनिक स्थल पर ताश के पत्तों से जुए का खेल खेल रहे हैं। तत्काल कार्रवाई करते हुए खरोरा पुलिस ने मौके पर दबिश दी और आरोपियों को जुआ खेलते हुए मौके से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम व पते
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई है:
1. लोकनाथ चेलक (40 वर्ष), निवासी चकवे, थाना खरोरा
2. रवि रात्रे (60 वर्ष), निवासी छेरकाडीह, थाना पलारी, बलौदाबाजार
3. रोहित मांडले (48 वर्ष), निवासी मजिठा, थाना खरोरा
4. शिवकुमार मांडले (60 वर्ष), निवासी लांजा (परसवानी), थाना खरोरा
5. बप्पी साव (35 वर्ष), निवासी भैंसा, थाना खरोरा
6. कृष्ण कुमार रात्रे (46 वर्ष), निवासी केवराडीह
जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
पुलिस का संदेश
खरोरा पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध गतिविधियों और सार्वजनिक स्थलों पर अपराधों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। आमजन से अपील की गई है कि वे इस तरह की गतिविधियों की जानकारी पुलिस को तत्काल दें।
—