सुकमा में रक्त दान शिविर का आयोजन:रक्तदान शिविर में केन्द्रिय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने किया रक्तदान

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

बस्तर के सुकमा में द्वितीय वाहिनी केरिपुबल मुख्यालय में केन्द्रिय रिजर्व पुलिस बल का 87 वाॅ स्थापना दिवस पर कमाण्डेन्ट कमलेष कुमार के नेतृत्व में हर साल की तरह इस वर्ष भी बड़े हर्षउल्लास के साथ मुख्यालय एवं वाहिनी के सभी समवायों में मनाया गया। इसके उपरांत द्वितीय वाहिनी केरिपुबल मुख्यालय द्वारा प्रति वर्ष की तरह वाहिनी मुख्यालय में रक्त दान षिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर द्वितीय वाहिनी के कमाण्डेन्ट श्री कमलेष कुमार के नेतृत्व में वाहिनी के सभी उच्च अधिकारी, अधिनस्थ अधिकारी एवं कार्मिको ने स्वेच्छा से रक्त दान किया। इस अवसर पर सर्व प्रथम कमाण्डेन्ट श्री कमलेष कुमार, श्री विवेक सक्सेना द्वितीय कमान अधिकारी, श्री अष्वनी कुमार मिश्रा द्वितीय कमान अधिकारी(परि0), डा0 नितेष नानाजी परचाके मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने रक्त दान कर इस आयोजन का शुभारंभ किया।

इस दौरान जिला चिकित्सालय के डा0 रवि कुमार जागड़े ब्लड बैंक अधिकारी, अजय जयसवाल ब्लड बैंक टेक्नोलॅाजिस्ट, निरी/आरओ0 डी0 कृष्णामूर्ती, निरी./मत्रा. सत्य प्रकाष शुक्ला सहित अन्य जवान उपस्थित थे। इस षिविर में बल के अधिकारियों एवं कार्मिको द्वारा 27 यूनिट ब्लड, ब्लड बैक को दान किया।
साथ ही कमाण्डेन्ट महोदय कमलेष कुमार ने रक्तदान करने के फायदे से बल के कार्मिकों को अवगत कराया कि रक्त दान न केवल दूसरो के लिए फायदेमंद है, बल्कि यह आपके स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा है। रक्तदान करने से आपके शरीर में नई रक्त कोषिकाओं का निर्माण होता है, जो आपके स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करती है। यह हृदय रोग और कैसर के खतरे को भी कम करता है रक्तदान षिविर का उद्देष्य केन्द्रिय रिजर्व पुलिस बल के स्थापना दिवस को चिन्हित करना और जरूरतमंदो को रक्त उपलब्ध कराना है।

Share This Article