छत्तीसगढ -रायपुर बीरगांव नगर निगम, रायपुर।
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25वें वर्ष (रजत जयंती वर्ष) के अवसर पर आज शहीद नंदकुमार पटेल शासकीय महाविद्यालय, बीरगांव में एलुमिनी मीट का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय में एलुमिनी समिति का गठन चुनावी प्रक्रिया से किया गया।
चुनाव परिणाम इस प्रकार रहे –
अध्यक्ष पद – ऋतिक देवांगन
कोषाध्यक्ष पद – डिक्सेन सिन्हा
सचिव पद – लुकेश श्रीवार
इसके अलावा उपाध्यक्ष पद और अतिरिक्त पदों पर भी कुल 24 सदस्य निर्वाचित हुए।
छात्र-छात्राओं का जोरदार स्वागत
चुनावी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद एनएसयूआई के छात्र-छात्राओं ने कॉलेज के बाहर सभी निर्वाचित सदस्यों का जोरदार स्वागत किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे
मुस्साद अली, राकेश गांदल, गुलशन बंजारे, सतिश साहू, गोल्डी राजपूत, मनीष सेन और धानोज साहू।
इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर उत्साह और जोश से गूंज उठा।