राज्योत्सव का आयोजन 02 से 04 नवम्बर तक, तैयारी जोरों पर

Jagdish Dewangan
2 Min Read

पुलिस अधीक्षक और जिला पंचायत सीईओ ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

मुंगेली, 28 अक्टूबर 2025// राज्य शासन के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय स्थित वीर शहीद धनंजय सिंह स्टेडियम में 02 से 04 नवम्बर तक तीन दिवसीय राज्योत्सव का आयोजन गरिमामय वातावरण में किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न विकास विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर विभागीय प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार कार्यक्रम की व्यापक तैयारियां जोरों पर है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रभाकर पाण्डेय ने आज कार्यक्रम स्थल पहुंचकर तैयारियों का अवलोकन किया और आवश्यक निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक ने राज्योत्सव के दौरान कार्यक्रम स्थल पर यातायात और कानून सहित अन्य व्यवस्थाओं के सुचारू संचालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्यक्रम के सफल आयोजन के साथ ही निर्धारित समय-सीमा में तैयारी पूरी करने निर्देशित किया। जिला पंचायत सीईओ ने कार्यक्रम स्थल में मंच निर्माण, विद्युत, पेयजल, चिकित्सा, साफ-सफाई एवं स्वच्छता, वाहन पार्किंग, साउण्ड सिस्टम, बैठक व्यवस्था, आमंत्रण कार्ड, फायर ब्रिगेड सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने निर्देशित किया। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर श्री मायानंद चंद्रा, मुंगेली एसडीएम श्री अजय शतरंज सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Share This Article