न्यू पुलिस लाइन के पीछे मिला अवैध सागौन का बड़ा डंप

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

बीजापुर। जिला मुख्यालय से गंगालूर मार्ग स्थित न्यू पुलिस लाइन के पीछे वन विभाग की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। कार्रवाई के दौरान अवैध सागौन लकड़ी का विशाल डंप बरामद किया गया है।
मौके से लगभग 5 घनमीटर सागौन लकड़ी और 2 टिप्पर भरी सागौन जब्त की गई है।

सूत्रों के अनुसार, वन अमला वर्तमान में मौके पर जांच में जुटा हुआ है। इसके साथ ही जिला मुख्यालय के कई फर्नीचर मार्टों पर भी दबिश दी जा रही है।

अवैध सागौन के इतने बड़े भंडारण के सामने आने से स्थानीय रेंजर, बीट गार्ड और वन विभाग के अमले की मिलीभगत की आशंका गहराई है।
वन विभाग इस मामले में संबंधित अधिकारियों की भूमिका की भी जांच कर रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि लंबे समय से इस क्षेत्र में अवैध लकड़ी तस्करी की गतिविधियां चल रही थीं, लेकिन इस बार पकड़ा गया डंप अब तक का सबसे बड़ा बताया जा रहा है।

Share This Article