लोरमी में पत्रकार सहित परिवार पर जानलेवा हमला, पांच लोग गंभीर रूप से घायल

Jagdish Dewangan
2 Min Read

लोरमी (मुंगेली):
पेण्डीतलाब गांव में बीती रात गलतफहमी के चलते वरिष्ठ पत्रकार प्रीतम दिवाकर और उनके परिवार पर लाठी, डंडा, रॉड और चाकू से लैस दबंगों ने ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में पत्रकार सहित परिवार के पांच सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

सूचना मिलते ही लोरमी पुलिस मौके पर पहुंची और बेहोश अवस्था में पड़े सभी घायलों को अपनी गाड़ी से 50 बिस्तर अस्पताल लोरमी पहुंचाया। गंभीर हालत को देखते हुए वरिष्ठ पत्रकार प्रीतम दिवाकर, उनके पुत्र ओमप्रकाश दिवाकर और युवा पत्रकार उमेश दिवाकर को जिला अस्पताल मुंगेली रेफर किया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद वरिष्ठ पत्रकार प्रीतम दिवाकर को हाथ, पसली और सिर में गंभीर चोट होने के कारण बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गांव के समीर उर्फ लाडू और उसके साथियों ने पुरानी रंजिश और गलतफहमी के चलते यह हमला किया। आरोप है कि समीर के इशारे पर राजकुमार, दिलीप घृतलहरे, देवकुमार घृतलहरे, बंटी घृतलहरे और एक अन्य व्यक्ति (जो खुद को पुलिसकर्मी बता रहा था), पत्रकार प्रीतम दिवाकर के घर पहुंचे और वहां मौजूद उनकी पत्नी जमुना देवी के साथ मारपीट की।

शोर सुनकर जब ओमप्रकाश, उमेश और नरेंद्र दिवाकर बाहर आए, तो आरोपियों ने उन पर भी हमला कर दिया। जब प्रीतम दिवाकर बीच-बचाव करने पहुंचे, तो उन पर भी लाठी-डंडे से ताबड़तोड़ प्रहार किए गए, जिससे वे बेहोश होकर गिर पड़े।

हमलावरों ने घटना के दौरान घर में रखी मोटरसाइकिल और कार को भी क्षतिग्रस्त किया और गले की सोने की लॉकेट व मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए।

गांव के लोगों ने बताया कि इन आरोपियों से पूर्व में भी कई विवाद हो चुके हैं और इनके आने से गांव का शांत माहौल बिगड़ गया है।

लोरमी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपियों की तलाश जारी है।

Share This Article