बिलासपुर: कुएं में मिली पिता और बेटे की लाश, जहरीली गैस या करंट से मौत की आशंका

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के सीपत थाना क्षेत्र के ऊनी गांव में सोमवार शाम एक दर्दनाक हादसे में पिता और बेटे की कुएं में डूबने से मौत हो गई। शुरुआती जांच में मौत का कारण जहरीली गैस, करंट या डूबना माना जा रहा है, लेकिन स्थिति स्पष्ट नहीं है।

बेटा मेंढक निकालने उतरा, पिता बचाने कूदा
मृतकों की पहचान कैलाश गोस्वामी (40) और उनके बेटे अंशु गोस्वामी (14) के रूप में हुई है। अंशु 9वीं कक्षा का छात्र था। जानकारी के अनुसार, घर के पीछे बने 25 फीट गहरे रिंग कुएं में कई मरे हुए मेंढक पड़े थे और उनसे बदबू आ रही थी। सोमवार शाम करीब 5 बजे अंशु उन्हें हटाने कुएं में उतरने लगा, लेकिन फिसलकर गिर गया।


पिता कैलाश ने बेटे को गिरते देखा तो बचाने के लिए बिना देर किए कुएं में छलांग लगा दी, लेकिन वे खुद भी बाहर नहीं निकल सके। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस, शव निकाले गए
घटना की जानकारी शाम करीब 7 बजे ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सीपत पुलिस और एसडीआरएफ टीम तुरंत मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से दोनों शवों को बाहर निकाला गया। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, जिससे असल कारणों की पुष्टि की जा सके।

हादसे के वक्त मां घर के अंदर थी
पुलिस के अनुसार हादसे के वक्त कैलाश की पत्नी घर के अंदर सो रही थीं। उन्हें घटना की जानकारी देर से मिली। कैलाश पेशे से ड्राइवर थे। हादसे के बाद से गांव में शोक का माहौल है।


जांच जारी, मौत की असली वजह पोस्टमॉर्टम से साफ होगी
पुलिस ने इस हादसे में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारी बता रहे हैं कि मौत की वजह जहरीली गैस, करंट या पानी में डूबना हो सकती है, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सटीक कारण स्पष्ट होगा।

Share This Article