दुर्ग यूनिवर्सिटी की वेबसाइट हैक: हैकर्स ने दी धमकी भरे पत्र और लिखा आपत्तिजनक सन्देश

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

छत्तीसगढ़ के हेमचंद यादव विश्वविद्यालय (दुर्ग यूनिवर्सिटी) की आधिकारिक वेबसाइट पर सोमवार रात साइबर हमला हुआ। अज्ञात हैकर्स ने वेबसाइट को हैक कर उस पर धमकी भरा और आपत्तिजनक भाषा में संदेश पोस्ट किया। कुछ समय तक यह संदेश वेबसाइट होमपेज पर दिखाई देता रहा, जिससे छात्र और स्टाफ चौंक गए।

संदेश में धमकी और गालियां

वेबसाइट पर अंग्रेज़ी में जो मैसेज दिखा, उसमें सीमाओं और साइबर स्पेस पर हमले को लेकर भारत को चेतावनी दी गई थी। हैकर्स ने लिखा:
“Next time if you try to attack our borders or cyber space, we will…” इसके आगे आपत्तिजनक शब्दों और गालियों का इस्तेमाल किया गया था।

संदेश की भाषा और लहजे से आशंका जताई जा रही है कि हमले के पीछे किसी पाकिस्तानी साइबर ग्रुप का हाथ हो सकता है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

वेबसाइट 15 मिनट में हुई रिस्टोर

विश्वविद्यालय प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए वेबसाइट को ऑफलाइन किया और तकनीकी टीम ने 15 मिनट के भीतर उसे रिस्टोर कर सामान्य स्थिति में ला दिया। विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार भूपेंद्र कुलदीप ने बताया, “शुरुआत में हमें लगा कि साइट हैंग हो गई है, लेकिन तुरंत पता चला कि यह हैक हुआ है। हमने सिस्टम शटडाउन करके वेबसाइट को सुरक्षित रूप से दोबारा चालू किया।”

अब साइबर जांच की संभावना

हालांकि फिलहाल विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से किसी थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह की घटनाओं की साइबर क्राइम शाखा से जांच कराई जानी चाहिए ताकि हमले के पीछे मौजूद व्यक्तियों या समूह की पहचान हो सके।

सभी तथ्यों का निष्कर्ष

दुर्ग यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर हुआ यह साइबर हमला न केवल सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि शैक्षणिक संस्थानों की डिजिटल सुरक्षा को लेकर सतर्कता और सतत निगरानी की जरूरत है।

Share This Article