*श्री झूलेलाल जी की मूर्ति की होगी स्थापना संतलाल साईं जी करेंगे अखंड ज्योत को प्रज्वलित*
सवितर्क न्यूज, कमल दुसेजा
श्री झूलेलाल वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा चेट्री। चन्द्र के उपलक्ष्य में 22 फरवरी से 13 अप्रैल तक 51 दिवसीय वरुण देव महायज्ञ
का आयोजन किया गया है गली नंबर 2 तेलीपारा बिलासपुर में
22 फरवरी को सुबह भगवान झूलेलाल जी की मूर्ति की स्थापना की जाएगी
एवं झूलेलाल मंदिर झूलेलाल नगर चकरभाटा के संत लाल साई जी के द्वारा अखंड ज्योत को प्रज्वलित किया जाएगा
5 1 दिनों तक सुबह 8:30 बजे यज्ञ 9:00 बजे आरती 9:30 बजे प्रसाद वितरण
श्याम 7:30 बजे आरती 8:00 बजे प्रसाद वितरण किया जाएगा
इस आयोजन को सफल बनाने में संस्था के अध्यक्ष जगदीश हरद्ववानी ,,, सेवक राम वाधवानी महेश आडवाणी नानकराम नागदेव विजय दुसेजा फेरू आडवाणी जगदीश जगियासी प्रीतम दास नागदेव कमल हरद्ववानी इंदर लाल गंगवानी गोविंद दुसेजा मुरली मलघानी हरीश हरद्ववानी आदि सदस्य आयोजन को सफल बनाने में लगे हुए हैं