पहचान छिपाकर रहना साबित, 37 संदिग्ध गिरफ्तार, विशेष अभियान में पकड़े गए 19 पूंजीपथरा में

राजेंद्र देवांगन
1 Min Read

रायगढ़। छत्तीसगढ़

रायगढ़ जिले के पूंजीपथरा थाना क्षेत्र में पुलिस कंट्रोल रूम को मिली मुखबिर जानकारी के आधार पर अलग-अलग इलाकों में जांच-पड़ताल की गई। इस दौरान 19 ऐसे व्यक्ति हिरासत में लिए गए, जिनके आधार कार्ड व पहचान पत्र सत्यापित करने पर पता चला कि वे लंबे समय से अपनी असली पहचान छिपाकर रायगढ़ में रह रहे थे।

कोतवाली में पकड़े गए 18 और

इसी तरह कोतवाली थाना क्षेत्र में 18 अन्य व्यक्ति पकड़े गए, जो विभिन्न ठेकेदारों के यहां काम करते हुए पहचान छिपाए हुए थे। सभी के खिलाफ आधारहीन ठहराने पर अपराध दर्ज कर उन्हें एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया।

ज्यादातर पश्चिम बंगाल से

जिनमें से अधिकांश की मूल निवासी पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद व मालदा जिले के गाँव हैं। ये सभी चक्रधरनगर, पूंजीपथरा, गेरवानी, उर्दना व भैंसाकोठा क्षेत्रों में किराए के मकानों में रह रहे थे।

ठेकेदारों के लिए चेतावनी

कोतवाली थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल ने कहा कि बाहरी राज्यों से काम के सिलसिले में आने वाले लोगों को स्थानीय थाना से चरित्र प्रमाण पत्र लेकर रहना चाहिए। उन्होंने ग्रामीणों से भी अपील की कि किसी अज्ञात गतिविधि पर तुरंत पुलिस को जानकारी दें।

Share This Article
राजेंद्र देवांगन (प्रधान संपादक)