बिलासपुर, 24 अप्रैल 2025
बिलासपुर शहर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस ने संयुक्त रूप से सख्ती दिखाई। बुधवार को बृहस्पति बाजार और राजीव गांधी चौक के पास बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान अवैध शेड, दुकानों के बाहर रखा सामान, टेंट और बेतरतीब खड़े वाहनों पर कड़ी कार्रवाई की गई।
बृहस्पति बाजार में बुलडोजर की गूंज
बृहस्पति बाजार में पार्किंग स्थल पर अवैध कब्जा करने वाली दुकानों और शेड को नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते ने बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। फल और सब्जी विक्रेताओं के तंबू हटाए गए, जबकि दुकानदारों को सड़क पर सामान रखने के खिलाफ चेतावनी दी गई। निगम आयुक्त ने बताया कि जनहित में यह कार्रवाई जरूरी थी, क्योंकि बार-बार चेतावनी के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया गया।
राजीव गांधी चौक पर शोरूम की मनमानी पर लगाम
राजीव गांधी चौक के पास फ्लाईओवर के नीचे एक ऑटोमोबाइल शोरूम द्वारा सड़क पर टेंट लगाकर वाहनों की प्रदर्शनी लगाई गई थी। इससे यातायात बाधित हो रहा था। एसएसपी रजनेश सिंह और ट्रैफिक एएसपी रामगोपाल करियारे ने मौके का निरीक्षण किया और तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। ट्रैफिक पुलिस ने टोइंग वैन की मदद से तीन बाइक और एक स्कूटी जब्त की, साथ ही टेंट और अन्य सामान को निगम के हवाले कर दिया।
पहले समझाइश, फिर सख्ती
मंगलवार को एसएसपी रजनेश सिंह ने ट्रैफिक जाम और अतिक्रमण की शिकायतों पर एएसपी ट्रैफिक रामगोपाल करियारे को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके तहत मंगलवार सुबह बृहस्पति बाजार में दुकानदारों को समझाइश दी गई, लेकिन शाम तक कई व्यापारियों ने फिर से सड़क पर दुकानें सजा लीं। इसे गंभीरता से लेते हुए बुधवार को निगम और पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया।
व्यापारियों का विरोध, निगम का जवाब
कार्रवाई के दौरान कई व्यापारियों ने निगम की टीम से बहस की और बिना नोटिस कार्रवाई का आरोप लगाया। उनका कहना था कि वे वर्षों से यहां व्यवसाय कर रहे हैं और अचानक कार्रवाई से उन्हें नुकसान हुआ। जवाब में निगम अधिकारियों ने कहा कि यह अभियान जनहित में है और पहले भी कई बार चेतावनी दी जा चुकी थी।
हादसों की रोकथाम के लिए सख्त कदम
एसबीआर कॉलेज के सामने फ्लाईओवर के पास हाल ही में एक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई थी। इस क्षेत्र में पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। जांच में पाया गया कि शोरूम और दुकानों द्वारा सड़क पर सामान फैलाने से यातायात बाधित होता है। एएसपी करियारे ने स्पष्ट किया कि सड़क पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
आगे भी जारी रहेगा अभियान
ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम ने चेतावनी दी है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। शहरवासियों से अपील की गई है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सड़कों को अतिक्रमण मुक्त रखने में सहयोग करें।