एसडीएम को सूचना के बावजूद अभी तक नही हो रही कोई कार्यवाही
विवेक देशमुख
रॉयल्टी खत्म होने के बावजूद,धड़ल्ले से बड़ी-बड़ी मशीनें लगाकर क्रेशर संचालक द्वारा किया जा रहा खनिज संपदा बर्बाद
मस्तूरी छेत्र के खैरा ग्राम के झिरिया मंदिर गेट के सामने हैं उक्त क्रेशरवाही..
बिलासपुर – जिले के मस्तूरी छेत्र में खनिज संपदा भारी मात्रा में पाया जाता हैं सबको पता है पर क्रेशर संचालक और भू माफिया के द्वारा कैसे बर्बाद किया जा रहा ये भी सबको पता है।
जिला खनिज व मस्तूरी में बैठे अधिकारी आखिर क्यों नींद में सोए हैं उक्त भूमाफियाओं के खिलाफ सख्त मुहिम की आवश्यकता हैं। सूचना के बाद भी अधिकारियों द्वारा किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं किया जाना इस पर भी सवाल खड़ा होता है।
वही बात करें छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है सबको पता है कि छत्तीसगढ़ में खनिज का भंडार है किंतु शासन को हानि पहुंचा कर निजी फायदे के लिए इसका उपयोग करना अवर उपयोगिता के दौरान किसी भी प्रकार की कार्यवाही ना करना कहीं ना कहीं इससे राजस्व को नुकसान हो रहा है
साथ ही खनिज संपदा को भी नुकसान पहुंचाया जा रहा है इस पूरे मामले में प्रदेश की भूपेश सरकार को कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए।
Editor In Chief