सिविल लाइन पुलिस ने अवैध कारतूस और पिस्टल का मैगजीन रखने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, गरिबंद गोली कांड से जुड़े हैं तार

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

बिलासपुर। अवैध कारतूस और पिस्टल का मैगजीन रखने के आरोप में सिविल लाइन पुलिस ने सुमित चौधरी उर्फ चुंडी नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पिछले काफी समय से शहर में अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है ।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप और नगर पुलिस अधीक्षक आरएन यादव के निर्देश पर सिविल लाइन थाना प्रभारी शानिप रात्रे ने मुखबीर को सक्रिय किया था, जिस से सूचना मिली कि राजीव गांधी चौक के पास सुमित चौधरी अपने पास कुछ अवैध जिंदा कारतूस और पिस्टल का मैगजीन रखा हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सुमित चौधरी को हिरासत में लिया। उसके पास 3 नग जिंदा कारतूस 7.65 केएफ, 15 नग खाली कारतूस खोखा 7.65 और 4 नग पिस्टल मैगजीन बरामद हुआ। पूछताछ में सुमित चौधरी ने बताया कि गरीबंद गोलीकांड में बंद जीना पांडे का केस पार्टनर ताराचंद साहू उर्फ पप्पू साहू ने जेल से छूटने के बाद उसके घर आकर उसे यह सम्मान दिया था। सिविल लाइन पुलिस ने सुमित चौधरी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया है वहीं उसे कारतूस और मैगजीन देने वाले ताराचंद साहू उर्फ़ पप्पू निवासी सरायपाली की तलाश की जा रही है।

Share this Article