बीजापुर में CRPF जवान की करंट लगने से दुखद मौत, इलेक्ट्रिक बोर्ड ठीक करते समय हुआ हादसा

राजेंद्र देवांगन
2 Min Read

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां CRPF की 195वीं बटालियन के एक जवान की करंट लगने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, यह हादसा तब हुआ जब जवान कैंप के बैरक में बिजली के बोर्ड की मरम्मत कर रहे थे।

बैरक में इलेक्ट्रिक बोर्ड ठीक करते समय लगा झटका

बताया जा रहा है कि जवान, सुजॉय पाल, कैंप के बैरक में इलेक्ट्रिक बोर्ड को ठीक करने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें अचानक जोर का बिजली का झटका लगा।

अस्पताल में मृत घोषित

साथी जवान तुरंत सुजॉय पाल को अस्पताल लेकर गए, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सुजॉय पाल पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे और पिछले कुछ समय से गंगालूर में CRPF 195 BN की ‘सी’ कंपनी में तैनात थे। यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना सोमवार, 21 अप्रैल की शाम को घटित हुई। जवान के शव का पोस्टमार्टम कर दिया गया है।

पुलिस कर रही है मामले की जांच

बीजापुर जिले के ASP चंद्रकांत गवर्णा ने इस घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि करंट लगने से घायल होने के बाद जवान को अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव का पोस्टमार्टम कराकर उनके गृहग्राम पश्चिम बंगाल भेज दिया गया है। पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है।

Share This Article
राजेंद्र देवांगन (प्रधान संपादक)