छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पुलिस ने ‘ऑपरेशन शंखनाद’ के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। करडेगा चौकी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 11 किलोग्राम गौमांस के साथ दो आरोपियों को धर दबोचा है।
पंचायत भवन के पास ग्राहक ढूंढ रहे थे आरोपी
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान देव कुमार राम (37 वर्ष), निवासी ग्राम जोकारी, कुनकुरी और गोविंद राम (26 वर्ष), निवासी ग्राम ढोढिआरा, करडेगा के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से गौमांस से भरा एक बैग और एक बिना नंबर प्लेट वाली मोटरसाइकिल बरामद की है। दोनों आरोपी गोड़ अम्बा पंचायत भवन के पास मांस बेचने के लिए ग्राहकों की तलाश कर रहे थे।
पशु चिकित्सक ने की गौवंशीय मांस की पुष्टि
पशु चिकित्सक द्वारा जब्त किए गए मांस की जांच में यह गौवंशीय पाया गया है। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 5 और 10 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे इस गौमांस को बनडेगा गांव से कुनकुरी ले जा रहे थे।
एक फरार आरोपी की पहचान, जल्द होगी गिरफ्तारी
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सतर्कता और पुलिस टीम की त्वरित कार्रवाई के चलते यह सफलता मिली है। उन्होंने यह भी बताया कि इस दौरान एक आरोपी मौके से भागने में सफल रहा है, जिसकी पहचान कर ली गई है और पुलिस जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लेगी। एसएसपी सिंह ने स्पष्ट किया कि ‘ऑपरेशन शंखनाद’ इसी सख्ती के साथ जारी रहेगा।