बैतूल जिले के चिचोली विकासखंड के ग्राम अटारी में गर्मी के साथ पेयजल संकट और गहराता जा रहा है। करीब 1000 की आबादी वाले इस गांव में सिर्फ 3 हैंडपंप चालू हालत में हैं, जबकि बाकी 3 सालों से बंद पड़े हैं। हालात इतने खराब हैं कि महिलाओं को एक-दो कैन पानी भरने में भी घंटों लग जाते हैं। परेशान होकर महिलाएं गुरुवार को अपनी फरियाद लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचीं।
गांव की स्थिति:
- 6 में से सिर्फ 3 हैंडपंप चालू, बाकी खराब
- 1 किमी दूर ट्यूबवेल, लेकिन नलजल योजना से नहीं जुड़ा
- 15 साल पहले बनी पानी की टंकी कभी उपयोग में नहीं आई, अब खस्ताहाल
- नलजल योजना की पाइपलाइन तीन बार बिछाई गई, लेकिन बार-बार असफल
- नाली निर्माण रुका, स्ट्रीट लाइट स्वीकृत लेकिन अब तक नहीं लगी
- खेती के लिए पानी नहीं, ग्रामीणों ने गढ़ा बांध से पानी लाने की मांग की
जनपद उपाध्यक्ष सुनीता बारस्कर ने बताया कि गांव की उपेक्षा अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी और प्रशासन को जल्द से जल्द समाधान निकालना होगा।

ब्यूरो चीफ – मध्यप्रदेश