“भोपाल में ब्रिज के नीचे बस गया था बाजार! मुबारकपुर चौराहे पर चला बुलडोजर, एक दर्जन दुकानें ढहाईं”

Babita Sharma
1 Min Read
Advertisement

भोपाल के मुबारकपुर चौराहे पर गुरुवार को नगर निगम और प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ब्रिज के नीचे बनी टीन शेड की दर्जनभर अवैध दुकानों को जमींदोज कर दिया। इन दुकानों में रेस्टोरेंट और कैफे तक चल रहे थे। अतिक्रमण हटाने के दौरान किसी तरह का हंगामा न हो, इसलिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।

तहसीलदार नरेंद्र परमार ने बताया कि पहले अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन जब कोई प्रतिक्रिया नहीं आई, तो पुलिस और नगर निगम की संयुक्त टीम ने जेसीबी की मदद से कार्रवाई की। टीन शेड की अस्थाई दुकानों के साथ-साथ आसपास बनाए गए अन्य ढांचों को भी हटाया गया।

मुख्य बिंदु:

  • ब्रिज के नीचे रेस्टोरेंट और कैफे सहित 12 से ज्यादा दुकानें बनी थीं
  • पहले दिया गया था नोटिस, कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल रहा मौजूद
  • जेसीबी की मदद से हटाया गया अतिक्रमण
  • टीन शेड के अलावा अलग से बनाए गए ढांचे भी तोड़े गए

Share This Article
ब्यूरो चीफ - मध्यप्रदेश