इंदौर- मध्य प्रदेश के शहर इंदौर से एक बड़ा मामला सामने आया है। दिनदहाड़े एक युवती पर गोली चला दी गई। फायरिंग इतनी जबदस्त थी कि युवती बुरी तरह घायल हो गई। फिलहाल युवती को घंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है। यह पूरा मामला लसुड़िया थाना इलाके का है।
युवती पर दिनदहाड़े हुई फायरिंग

दरअसल महालक्ष्मी नगर में युवती पर बंदूक से हमला किया गया। आरोपी ने युवती पर दिनदहाड़े फायरिंग की दी। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। फायरिंग के बाद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।
युवती बुरी तरह घायल हुई युवती

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरू का दी है।