: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बुधवार को कहा कि राज्य में पिछले डेढ़ महीने में 325 से ज्यादा नक्सली मारे गए हैं और 2,000 से अधिक को या तो गिरफ्तार कर लिया गया है या उन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री निवेशकों की एक बैठक के लिए यहां आए थे। साय ने दावा किया, ‘‘ऐसी छवि बनाई गई है कि पूरा छत्तीसगढ़ नक्सलवाद से ग्रस्त है, जो सच नहीं है। छत्तीसगढ़ का एक छोटा-सा क्षेत्र, जो बस्तर है, नक्सलवाद की समस्या से ग्रस्त है और राज्य का बाकी हिस्सा इस समस्या से मुक्त है।’’
साय ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारी एक साल पुरानी सरकार और हमारे सुरक्षा बल नक्सल समस्या के खिलाफ बहादुरी से लड़ रहे हैं और हमारा मानना है कि महज डेढ़ महीने में 325 से अधिक नक्सली मारे गए हैं और 2,000 से अधिक नक्सलियों को या तो गिरफ्तार कर लिया गया है या उन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें पूरा विश्वास है कि नक्सल समस्या का जल्द ही खात्मा कर दिया जाएगा।’’
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य ने आत्मसमर्पण करने वालों के लिए अनुकूल पुनर्वास पैकेज तैयार किया है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा, नक्सल प्रभावित इलाकों में ‘आपका सुंदर गांव’ नाम से एक योजना भी शुरू की गई है, जिसके तहत वहां करीब 38 सुरक्षा शिविर खोले गए हैं। साय ने कहा कि इस योजना का लाभ 100 से अधिक गांवों को दिया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 31 मार्च 2026 तक नक्सल समस्या को खत्म करने का संकल्प लिया है।
साय ने निवेशकों को चौबीसों घंटे समर्थन का भरोसा दिलाया
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बेंगलुरु में निवेशकों को आश्वासन दिया कि वह उनकी चिंताओं को सुनने और सहायता प्रदान करने के लिए चौबीसों घंटे उपलब्ध रहेंगे। यहां आयोजित ‘छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट’ कार्यक्रम के दौरान निवेश पर जोर देते हुए साय ने बेंगलुरु में कारोबारी समुदाय को राज्य में खनिजों और प्राकृतिक संसाधनों की उपलब्धता से अवगत कराया। उन्होंने निवेशक-अनुकूल औद्योगिक नीति पर भी प्रकाश डाला, जिसे कारोबार सुगमता सुनिश्चित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैं आपको देश के विकास इंजन में निवेश करने के लिए आमंत्रित करता हूं। हम आपका लाल-कालीन पर स्वागत कर रहे हैं। हमारी टीम राज्य को निवेश गंतव्य बनाने के लिए अथक प्रयास कर रही है।’’
उन्होंने कहा, “राज्य में आपका स्वागत करने और आपको अपना उद्यम स्थापित करने में मदद करने के लिए हमेशा एक टीम तैयार है। राज्य का मुख्यमंत्री होने के नाते मैं आपके साथ रहूंगा। जब भी आपको मेरी मदद की ज़रूरत होगी, मैं चौबीसों घंटे आपकी बात सुनने के लिए तैयार हूँ।” छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के विकास को बढ़ावा देने और रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विस कंपनीज (नैसकॉम), इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स एंड सेमीकंडक्टर एसोसिएशन (आईईएसए) और टेक्नोलॉजिस्ट इन्वेस्टर्स एंड एंटरप्रेन्योर्स (टीआईई), बेंगलुरु के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर भी हस्ताक्षर किए। (भाषा)

Editor In Chief