PM की सुरक्षा के लिए बिलासपुर पहुंची SPG की टीम

राजेन्द्र देवांगन
4 Min Read

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 30 मार्च को होने वाली सभा की सुरक्षा के लिए SPG (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) की टीम पहुंच गई है। बुधवार को अफसरों ने सभास्थल के साथ हेलीपेड व आसपास की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

प्रधानमंत्री मोदी 30 मार्च को बिल्हा ब्लॉक के मोहभठ्ठा में एक घंटे के कार्यक्रम में केंद्र और राज्य सरकार के विकास कार्यों का लोकार्पण करने के साथ ही आधारिशला भी रखेंगे। इस दौरान आमसभा भी होगी, जिसमें प्रदेश भर से दो लाख लोगों की भीड़ जुटाने का टारगेट रखा गया है। कार्यक्रम में नई रेल परियोजनाओं और एनटीपीसी यूनिट का आधारशिला रखेंगे। साथ ही विकास कार्यों का शुभारंभ भी करेंगे।

PM मोदी की सभा के लिए 55 एकड़ निजी जमीन पर बनाया पंडाल और रोड।

SPG की टीम ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की सुरक्षा को लेकर बुधवार को SPG की टीम बिलासपुर पहुंची। इस दौरान उन्होंने कलेक्टर अवनीश शरण व एसपी रजनेश सिंह से चर्चा की। उन्हें बताया गया कि कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गईं। स्वागत समारोह से लेकर कार्यक्रम की रूपरेखा पर अफसरों को विस्तार से जानकारी दी गई। SPG के अफसरों ने हेलीपेड से लेकर सभास्थल का जायजा लिया। साथ ही पीएम प्रोटोकॉल के हिसाब से सुरक्षा व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए।

सभा की तैयारी की समीक्षा करेंगे सीएम साय।

आज आएंगे सीएम साय, अफसरों की लेंगे बैठक मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 27 मार्च को बिलासपुर प्रवास पर रहेंगे। सीएम साय राज्य शासन के विमान से चकरभाठा एयरपोर्ट आएंगे, यहां से दोपहर बिल्हा के मोहभट्ठा पहुंचेगें। यहां पर पीएम नरेंद्र मोदी की सभा की तैयारी का जायजा लेंगे। इस दौरान सीएम साय संभाग के अफसरों की बैठक लेंगे। साथ ही प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा करेंगे।

विधायक अमर अग्रवाल ने संगठन पदाधिकारियों और पार्षदों को दी भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी।

MLA अमर ने संगठन पदाधिकारियों और पार्षदों को सौंपी जिम्मेदारी पीएम मोदी की सभा को लेकर भाजपा संगठन की भी तैयारियां चल रही है। कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए प्रदेश के सभी जिलों के संगठन पदाधिकारियों को जिला प्रशासन से समन्वय बनाने कहा गया है। सभा में बिलासपुर संभाग सहित प्रदेश भर से करीब 2 लाख लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है।

ऐसे में बिलासपुर से एक लाख लोगों को शामिल करने के लिए विधायक अमर अग्रवाल जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। इसे लेकर उन्होंने संगठन पदाधिकारियों और पार्षदों की बैठक ली। भाजपा कार्यालय में आयोजित बैठक में विधायक अमर अग्रवाल ने संगठन के प्रमुख पदाधिकारी और पार्षदों को वार्डवार जिम्मेदारियां दी हैं।

पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की ली बैठक।

सभा स्थल पर लोगों को ले जाने के लिए साधनों की व्यवस्था एवं उनके लिए समुचित सुविधा उपलब्ध कराने कहा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की गाइड लाइन का पालन करते हुए प्रशासन ने जिस तरह की व्यवस्था बनाई है, उसके साथ तालमेल बिठाकर हमें कार्य करना है।

सभा स्थल में एंट्री और एक्जिट पाइंट को ध्यान में रखें, ताकि से लोगों को असुविधा ना हो। बैठक में जिलाध्यक्ष दीपक सिंह ठाकुर, पूर्व जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत, पूर्व महापौर वाणी राव, भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण कश्यप, शैलेन्द्र यादव, देवेन्द्र पाठक, राकेश लालवानी, मनोज सोनी, एस श्रीनिवास राव, उमेश यादव, रमेश लालवानी, मुर्तुजा वनक, शेखर पाल, राजेश मिश्रा, मनीश शुक्ला सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share This Article