जांजगीर-चांपा। बिर्रा थाना प्रभारी कृष्णपाल सिंह को पुलिस अधीक्षक (SP) द्वारा पद से हटा दिया गया है। IG के निर्देश अनुसार यह निर्णय लिया गया । विधायक बालेश्वर साहू द्वारा की गई शिकायत के बाद लिया गया। शिकायतों की गंभीरता को देखते हुए आईजी के निर्देश पर एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कृष्णपाल सिंह को मानव तस्कर निरोधक इकाई का प्रभारी नियुक्त किया है।
जय कुमार साहू बने नए थाना प्रभारी
बिर्रा थाना को अब नया प्रभारी मिल गया है। हाल ही में स्थानांतरित होकर आए निरीक्षक जय कुमार साहू को बिर्रा थाने की कमान सौंपी गई है। उनके कार्यभार संभालने से क्षेत्रवासियों को पुलिसिंग में बदलाव और सुधार की उम्मीदें हैं।
कृष्णपाल सिंह पर गंभीर आरोप
करीब ढाई वर्षों से बिर्रा थाने में पदस्थ रहे कृष्णपाल सिंह पर समय-समय पर गंभीर आरोप लगते रहे हैं।
इनमें प्रमुख रूप से:अवैध रेत खनन में लापरवाही या मिलीभगत
गांजा व शराब तस्करी पर ढिलाई
जुए की गतिविधियों पर कार्रवाई नहीं करना
जैसे आरोप शामिल रहे। सूत्रों के अनुसार, इन मामलों में कई बार शिकायतें सीधे आईजी तक भी पहुंची थीं, लेकिन अब जाकर कार्रवाई सामने आई है।
क्षेत्र में नई कार्यप्रणाली की उम्मीद
जय कुमार साहू के थाना प्रभारी बनने के बाद स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि अब क्षेत्र में अपराधों पर लगाम लगेगी और पुलिस की कार्यशैली में पारदर्शिता और सक्रियता दिखाई देगी।