*कलेक्टर ने गणतंत्र दिवस समारोह आयोजन के लिए विभागों को सौंपे दायित्व*
बिलासपुर 22 जनवरी 2021/कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर ने जिला मुख्यालय बिलासपुर में गणतंत्र दिवस समारोह आयोजन के लिए विभिन्न विभागों को दायित्व सौंपा है।
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउन्ड में आयोजित होगा। डाॅ. मित्तर ने मुख्य समारोह के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दायित्व सौंपते हुए आवश्यक तैयारियां निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए है। संपूर्ण समारोह की मानिटरिंग करने की जिम्मेदारी अतिरिक्त कलेक्टर श्री बी.एस. उईके को दी गई है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री ए.के. भार्गव इस कार्य में उनका सहयोग करेंगे। मुख्य समारोह के लिए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को कार्यक्रम में सम्मानपूर्वक लाने एवं ले जाने हेतु तहसीलदार बिलासपुर को जिम्मेदारी दी गई है। मंच पर स्वल्पाहार व्यवस्था खनिज विभाग, समारोह स्थल पर गुब्बारे की व्यवस्था जिला उद्योग केन्द्र, फूल की व्यवस्था उद्यानिकी विभाग, श्वेत कबूतरों की व्यवस्था केन्द्रीय जेल एवं संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा विभाग आपसी समन्वय से करेंगे। मैदान की व्यवस्था लोक निर्माण, पीडब्ल्यूडी, पीएचई, नगर निगम, सिंचाई विभाग और वन विभाग देखेंगे। शामियाना एवं कुर्सी व्यवस्था नगर निगम बिलासपुर, ध्वनि विस्तार यंत्र की व्यवस्था पीडब्ल्यूडी विद्युत यांत्रिकी, पेयजल एवं फायरबिग्रेड की व्यवस्था नगर निगम एवं नगर सेना, समारोह स्थल पर आवश्यक दवाईयां, चिकित्सक, एम्बुलेंस व्यवस्था सिविल सर्जन बिलासपुर करेंगे। समारोह स्थल पर विद्युत व्यवस्था विद्युत मण्डल द्वारा की जाएगी। निमंत्रण पत्र एवं प्रशस्ति पत्र मुद्रण कराने की जिम्मेदारी प्रोटोकाल अधिकारी एवं आयुक्त नगर निगम को दी गई है। समारोह स्थल पर बैठक व्यवस्था आयुक्त नगर निगम एवं एसडीएम बिलासपुर देखेंगे।