बिलासपुर। धान खरीदी में पूरे प्रदेश में व्यापक अनियमितता,बारदा ने की कमी भुगतान पर देरी तथा केंद्र सरकार पर अनावश्यक और झूठा आरोप लगाने की बात करते हुए भारतीय जनता पार्टी द्वारा भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन तथा कलेक्ट्रेट का घेराव किए जाने की चेतावनी दी गई थी भाजपा के नेता और कार्यकर्ता मुंगेली नाका चौक में 2 घंटे तक धरना प्रदर्शन तो किया लेकिन कलेक्ट्रेट का घेराव नहीं कर पाए ।भाजपा के नेता पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था को देखते हुए कलेक्ट्रेट का घेराव करने के बजाए सामूहिक गिरफ्तारी देना उचित समझा पुलिस ने भी उन्हें सांकेतिक रूप से गिरफ्तार करने के बाद शाम को रिहा कर दिया ।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा सत्ता जाने के 2 साल बाद पहली बार सड़क पर उतर कर आंदोलन शुरू किया उनका। आंदोलन किसानों की धान खरीदी में भारी अव्यस्था को लेकर तथा भूपेश बघेल सरकार द्वारा वादाखिलाफी के विरुद्ध था। पहले भाजपा नेताओं ने धरना प्रदर्शन के बाद कलेक्ट्रेट का घेराव करने की घोषणा की थी मगर भाजपा के तमाम नेताओं की उपस्थिति में 2000 से भी अधिक कार्यकर्ताओं ने अपनी साकेंटिक गिरफ्तारी दे दी ।
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल विधायक रजनीश सिंह, मस्तूरी विधायक डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी ,जिला भाजपा अध्यक्ष रामदेव कुमावत, महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष हर्षिता पांडे मनीष अग्रवाल राजेश मिश्रा दवारिकेश पाण्डेय आदि की उपस्थिति में मुंगेली नाका के मैदान में प्रदेश सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू किया गया।
2 घंटे से ऊपर तक चले धरना प्रदर्शन में भाजपा नेताओं ने भूपेश बघेल सरकार पर धान खरीदी के मामले में किसानों के साथ पक्षपात करने ₹2500 प्रति कुंतल समर्थन मूल्य देने की घोषणा करने के बाद भी केंद्र सरकार द्वारा घोषित समर्थन मूल्य 1807 में धान की खरीदी करने, किसानों को उनकी धान खरीदी के बाद भुगतान में हफ्तों विलंब किए जाने, बोरों की कमी एवं किसानों की जमीन का रकबा कम करने का आरोप लगाते हुए सरकार को चुनाव के समय किए गए वादे को पूरा करने याद दिला या ।
भाजपा नेताओं ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि कांग्रेस का किसानों के प्रति कभी भी हमदर्दी नहीं रही लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के लिए अनेक कल्याणकारी कार्यक्रम लागू किए हैं मगर कांग्रेस सरकार बारदनों के नाम पर बड़ा घोटाला कर रही है और इसी के बहाने धान खरीदी से बचना चाहती है जबकि विधानसभा में इस सरकार ने कहा था कि कुल 445000 कट्ठा की आवश्यकता होती है जिसमें 330000 बारदाना उपलब्ध है मगर सरकार ने समय रहते कुछ नहीं किया जिसके कारण किसानों को 30 से ₹40 तक में बारदाना खरीदना पड़ रहा है और सरकार द्वारा बोरों का केवल ₹15 किसानों को दिया जा रहा है छत्तीसगढ़ के किसानों का गिरदावरी रिपोर्ट के माध्यम से रकबा कम करने का भी षड्यंत्र किया गया है जिसके पीछे सरकार की मंशा धान खरीदी से बचने और कम धान खरीदने की है ।प्रदेश के कई स्थानों में किसानों ने सरकार की नीति के चलते आत्महत्या की है मगर सरकार मरने वाले किसानों को मानसिक रोगी बता कर अपना पल्ला झाड़ लिया है किसानों का रकबा कम करने वाली यह असंवेदनशील सरकार किसान विरोधी है भाजपा नेताओ ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार ने अपने 2 साल के कार्यकाल में ही असफलताओं का प्रतिमान स्थापित किया है वह वादाखिलाफी और विश्वासघात करने का नया रिकॉर्ड बना रही है।
भाजपा द्वारा कलेक्टर का घेराव किए जाने के आव्हान को देखते हुए जिला और पुलिस प्रशासन ने तगड़ी व्यवस्था की थी कुदुदंड चौक के पास सड़क को पूरी तरह बंद कर भाजपाइयों को कलेक्टर तक पहुंचने से रोकने के लिए सबसे इंतजाम किया गया जबकि कई जगह बैरिकेड लगाकर उन्हें रोकने की व्यवस्था कर दी गई थी जिससे शहरवासी भी परेशान रहे मगर जगह-जगह तैनात और खुद चौक पर डटे पुलिस के अधिकारी व बल्ले भाजपा द्वारा कलेक्ट्रेट का घेराव करने के निर्णय को सिर्फ गिरफ्तारी में ही बदल देने से राहत की सांस ली।
Editor In Chief