बिलासपुर सवितर्क न्यूज, कमल दुसेजा
यही वास्तविक खुशी की बात है कि शहर की सामाजिक संस्था सेवा एक नई पहल के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया
जिसमे वर्ष भर सहयोग देने वाले डॉक्टर और पत्रकारों को सम्मानित किया गया यह आयोजन मुरारका भवन व्यापार विहार में किया गया जिसमें गाइडलाइन का ध्यान रखते हुए बड़ी संख्या में संस्था के सदस्य शामिल हुए कार्यक्रम का संचालन आर जे शिवम व रेखा आहूजा ने किया कार्यक्रम की शुरूआत प्रभु भजन से की गई जिसमें मकर संक्रांति के विषय में भी जानकारी दी गई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे डॉक्टर बृजेश पटेल व अध्यक्षता डॉ अजित मिश्रा जी ने की – तथा विशेष अतिथि डीएसपी ललिता मेहर , डॉ तृप्ति सिंह, उमेश मुरारका व माधव मजूमदार जी थे
संस्था के संस्थापक सतराम जेठमलानी बताया कि संस्था पिछले साढे 3 वर्षों से लगातार सेवा कार्य कर रही है इसमें हॉस्पिटल सेवा व भोजन सेवा प्रमुख है
एक नई पहल एक ऐसा सामाजिक ग्रुप है जो सोशल मीडिया पर ही संचालित होता है जिसमें हर उम्र के लोग शामिल है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बृजेश पटेल ने कहा कि जीवन में एक लक्ष्य अवश्य होना चाहिए हम खुशी की तलाश में इधर-उधर भटकते हैं मगर वास्तविक खुशी सेवा में ही है और सेवा के माध्यम से ही अपने जीवन को सार्थक कर सकते हैं सेवा कई रूपों में होती है हम शब्दों के द्वारा भी किसी की सेवा करते हैं उसे प्रोत्साहित कर हम मेडिकल सेवा करते हैं भोजन सेवा है जिसे हमेशा करते रहना चाहिए
अध्यक्षता कर रहे डॉ अजीत मिश्रा ने कहा आज मानसिक रोगियों की संख्या बढ़ गई है आज हम खुशी की तलाश में लाखों खर्च करते हैं खुशी हमारे अंदर ही हैं जो हमें दूसरों को खुशी देकर कर ही मिलती है
डॉ तृप्ति जी ने संदेश दिया कि हमेशा लगातार किसी भी काम को करते रहो उसका फल अवश्य मिलता है आपकी भी एक छोटी-छोटी सेवा भी अवश्य एक फल के रूप में प्रतीत होती है और एक ऐसी संस्था है जो हमेशा निस्वार्थ सेवा करती है।
बिलासपुर डीएसपी ललिता मेहर ने कहा कि हम सोशल मीडिया में हाईलाइट होते लोग हमें शाबाशी देते हैं मगर यह तो हमारी ड्यूटी है मगर वास्तविक प्रोत्साहन अगर आपको करना है और वास्तविकता मे किसी चीजों को बदलना है तो आप ऐसे संस्थाओं को प्रोत्साहित कीजिए ऐसे लोगों को प्रोत्साहित कीजिए जो निस्वार्थ सेवा कर रहे है।
प्रेरक वक्ता व वरिष्ठ पत्रकार श्री सुनील शर्मा जी ने संस्था के कार्यों की मुक्त कंठ से सराहना की – इस सम्मान कार्यक्रम में पत्रकार गण श्री विनोद पटेल ,राजेंद्र यादव , तारिणी जी ,उषा सोनी ,काजल किरण कश्यप, विजय डिसूजा को सम्मानित किया गया व संस्था के माध्यम से लगातार निस्वार्थ सेवा करने वाले मुरली रावलानी , रितेश भारत , रेनू गौतम ,मनोज सीरवानी, हेमंत अग्रवाल, विकास घई ,संगम सोनी, चंदर मंगतानी, आनंदी तिवारी, डॉ विनीता राव , शिखा खांडे ,नवीन पंजवानी , सुषमा ठाकुर नरेश सुल्तानिया आदि को सम्मानित किया गया।
Editor In Chief