कोरबा:- जिले के कमला नेहरू महाविद्यालय समिति के पदाधिकारियों एवं ज्योति भूषण प्रताप सिंह विधि महाविद्यालय के सदस्यों का निर्वाचन कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए शुक्रवार को संपन्न हुआ।
आपस में चर्चा करने के उपरांत सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि वर्तमान में कार्यरत समिति के सदस्य, अध्यक्ष डॉ आर. एन. पांडेय, उपाध्यक्ष लोकेश्वर सिंह तोमर सचिव अशोक शर्मा और सचिव सुरेंद्र लांबा होंगे
महाविद्यालय समिति की बैठक में विशेष रुप से
संस्थापक निर्मला देवी सिंह, समिति के सदस्य जसराज जैन, भिवेंद्र बहादुर सिंह, किशोर शर्मा, रमेश कुमार जायसवाल, नानजी भाई पटेल, घनश्याम बोंदिया, डॉ जे.पी. चंद्रा,डॉ आर. सी. पांडेय, विकास महतो, गोपाल मोदी, राम कुमार साहू, मनीष शर्मा, उमेश लांबा एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे ।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य एस. के. शर्मा विधि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एस.के.पासवान, ग्रंथपाल डॉ प्रशांत बोपापुरकर, कार्यालय अधीक्षक श्री गोपाल शरण शर्मा एवं महाविद्यालय के समस्त सहायक प्राध्यापक एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे जिन्होंने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों एवं सदस्यों को शुभकामनाएं दी।
Editor In Chief