बाबा आनंद राम दरबार चकरभाटा के एकादशी वाले बलराम भैया जी के द्वारा सत्संग की अमृत वर्षा की गई

राजेन्द्र देवांगन
4 Min Read

बिलासपुर सवितर्क न्यूज, कमल दुसेजा

संत स्वामी देव प्रकाश महाराज जी का 73,वा जन्म उत्सव हर्षोल्लास के साथ बिलासपुर में मनाया गया
बाबा आनंद राम दरबार चकरभाटा के एकादशी वाले बलराम भैया जी के द्वारा सत्संग की अमृत वर्षा की गई

कार्यक्रम शाम 5:00 बजे आरंभ हुआ 7:30 बजे समापन हुआ
कार्यक्रम की शुरुआत संत स्वामी टेयूराम व संत स्वामी श्री देव प्रकाश महाराज जी के फोटो पर माला पहनाकर एवं दीप प्रज्वलित करके की गई सरकंडा बिलासपुर में संत स्वामी श्री देव प्रकाश जी महाराज का जन्मोत्सव भक्ति पूर्वक मनाया गया। जिसमें

बताया गया कि स्वामी जी कितने सरल स्वभाव के हैं। इतनी ऊंची अवस्था में भी खुद को सेवक ही मानते हैं सबसे प्रेम से व्यवहार करते हैं इतना विनम्र स्वभाव की मिलते ही व्यक्ति श्रद्धा में भर जाता है। भजन

कीर्तन गुरबाणी में संगत ने लाभ लिया। जिनमें एक कथा संतों की बताई गई एक दरवेश उस्मान शेख जो सबसे खोटे सिक्के ले लेते थे कभी वापस नहीं करते थे लोग उन्हें नासमझ समझते थे। वह जानबूझकर खोटे सिक्के वापस नहीं करते थे जिनका भेद उनके जीवन के अंत समय में खुला जब वे शरीर का त्याग कर रहे थे तब उन्होंने हाथ जोड़कर प्रभु से प्रार्थना की हे मेरे भगवन मैंने जीवन भर खोटे सिक्के लिए हैं कभी किसी को वापस नहीं किए मैं जानता हूं मैंने भजन जप तप साधन नहीं किया है लेकिन मुझे तुम पर भरोसा है कि जैसे मैंने जीवन भर खोटे सिक्के

स्वीकार कीए हैं वैसे आप भी मुझ खोटे सिक्के को स्वीकार करोगे। प्रभु मैं आ रहा हूं मुझे स्वीकार करना। ऐसा भरोसा ऐसी सरलता अगर हो तो भगवान उस भक्तों को जरूर स्वीकार करते हैं इस कीर्तन में संत कुंदन दास जी ने गुरबाणी गाई। महात्मा प्रभु दास जी, कृपा सिदारा, सुलक्षणी देवी, कंचन रोहरा और प्रकाश वाधवानी जी ने साथ में भजन गाए। विकास कुमार ने ढोलक पर ताल वाद्य प्रस्तुत कीए। सत्संग के बाद आरती वंदना और भोजन प्रसाद की सेवा की गई

स्वामी प्रेम प्रकाश मंडल के सेवादारों ने बड़े प्रसन्नता से यह भक्ति का आयोजन कराया। दास विजय दुसेजा ने भक्ति का प्रचार किया तो दूसरी ओर श्री कृष्ण दास जी ने नव वर्ष के आरंभ में भक्ति भजन सत्संग कीर्तन की अनवरत वर्षा करते हुए खुशियों का शंखनाद किया। सारी संगत निहाल हुई। धन्यवाद जय श्री कृष्णा* कार्यक्रम के आखिर में बलराम भैया जी के द्वारा भक्तों के संग केक काटकर स्वामी जी का जन्म उत्सव एवं आरती की गई अरदास की गई पल्लो पाया गया प्रसाद वितरण किया गया

इस आयोजन को सफल बनाने में प्रमुख रूप से सर्व श्री मनोहर पमनानी प्रभु चूँगानी अमर रोहरा श्याम चिमनानी सोनू पाहुजा श्याम वाधवानी कमल चिमनानी श्री प्रेम प्रकाश मण्डल के सदस्यों का सक्रिय योगदान एवम महिला मण्डली कविता चिमनानी रेशमा वाधवानी भारती पमनानी सोना रोहरा किरन चिमनानी शोभा पंजवानी माही वाधवानी का भी सहयोग रह

Share this Article

You cannot copy content of this page